Institute Turning Point : अपने बच्चों को डोंकी से विदेश नहीं भेजें: भारती

0
79
संस्थान टर्निंग पॉइंट
संस्थान टर्निंग पॉइंट
  • नीलोखेड़ी में खुली टर्निंग प्वांइंट की शाखा
  • अब तक अस्सी हजार विद्यार्थियों को भेज चुके है विदेश

Aaj Samaj (आज समाज), Institute Turning Point , करनाल़, प्रवीण वालिया :
जाने माने संस्थान टर्निंग पॉइंट ने आज नीलोखेड़ी कस्बे में अपनी 16 वीं ब्रांच खोली। इससे नीलोखेड़ी में आईलेट्स और पीटी की कोचिंग लेने वाले स्टूडेंट को बहुत बड़ी राहीत दी हैँ। अब यहां के बच्चों को कोचिंग लेने के लिए करनाल नहीं आना पड़ेगा। पहले करनाल जाना पड़ता था और अपना वीजा की फीलिंग लगाने के लिए हेड ऑफिस में आना पड़ता था ।

नीलोखेड़ी में खुली टर्निंग प्वांइंट की शाखा

अब सयारी सुविधाएं नीलोखेउ़ी में ही मिलेंगी। टर्निंग पॉइंट का ऑफिस नीलोखेड़ी में खुल जाने से स्टूडेंट को समय और अच्छी कोचिंग लेने का लाभ मिलेगा टर्निंग प्वाइंट ने अब तक अससी हजार के करीब बच्चों को विदेश भेज चुकी है और हरियाणा में अपना विशेष पहचान बन चुकी है। टर्निंग पॉइंट के निर्देशक दृश्य भारती ने कहा 30 वर्ष से विश्व के तकरीरबन 22 देश में युवकों को मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं मैं प्रवेश दिलवा रहे है। टर्निंग पॉइंट में पिछले 22 सालों में हजारों के करीब स्टूडेंट देश में पढ़ कर चुके हैं।

उद्घाटन के मौके पर उन्होंने देश में पढऩे वाले बच्चों को माता-पिता ऐसी डिग्री कोर्स करवाई । जिसकी जरूरत देश के साथ भारत देश में भी हो । उन्होंने कहा अपनी जमीन जैन तक भेज कर बच्चों को डोंकी से विदेश ना भेजें और ना ही अपने बच्चों को होने वाली मुसीबत से बचे इस मौके पर सोनिया भारती, आप पीयूष, सावन, राजकुमार और सुखविंदर सोही भी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 29 August 2023 : इस राशि के लोग ना करें अपने सहकर्मियों के साथ बहस, बाकी पढ़ें अपनी राशि का हाल

यह भी पढ़ें : Reliance Industries : अंबानी परिवार की नई पीढ़ी को कमान, ईशा, आकाश और अनंत रिलायंस के बोर्ड में शामिल, नीता अंबानी का इस्तीफा

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE