Inspire Manak Awards : इंस्पायर मानक अवार्ड्स के लिए ऑनलाइन नामांकन शुरू,अंतिम तिथि 31 अगस्त 2023 : डॉ तरसेम कौशिक

0
238
इंस्पायर मानक अवार्ड्स
इंस्पायर मानक अवार्ड्स
Aaj Samaj (आज समाज),Inspire Manak Awards, करनाल,21 मई , इशिका ठाकुर : भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय तथा राष्ट्रीय नवप्रवर्तन प्रतिष्ठान-भारत की ओर से इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के तहत देशभर से सभी सरकारी व निजी स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा छठी से 10वीं तक के विद्यार्थियों से विशुद्ध नवाचारों व नवप्रवर्तनों को ऑनलाइन माध्यम से आमंत्रित किया है। जिला विज्ञान विशेषज्ञ डॉ तरसेम कौशिक ने बताया कि राष्ट्रीय नवप्रवर्तन प्रतिष्ठान भारत द्वारा नवाचार व मानक अवार्ड्स के लिए 01 मई 2023 से वेब लिंक ओपन कर दिया है तथा ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2023 रखी गई है। डॉ तरसेम कौशिक ने बताया कि इन्सपायर मानक का उद्देश्य 10 से 15 वर्ष के आयु वर्ग के विद्यार्थियों में रचनात्मकता तथा नवीन सोच उत्पन्न करना है ताकि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी को बढ़ावा दिया जा सके।

 

इंस्पायर अवार्ड मानक के अंतर्गत विद्यालयों द्वारा नवाचारों /नवप्रवर्तनों को डीएसटी के वेब पोर्टल ई-एमआईएएस (ई-मैनेजमेंट ऑफ इन्सपायर अवार्ड्स स्कीम) के वेब लिंक इन्सपायर अवार्ड्स-डीएसटीडॉटजीओवीडॉटइन पर अपलोड किया जाता है। आवेदन के उपरांत राष्ट्रीय नवप्रवर्तन प्रतिष्ठान-भारत द्वारा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी पर आधारित सामाजिक आवश्यकताओं की पूर्ति करने वाले एक लाख नवाचारों /नवप्रवर्तनों का चयन किया जाता है तथा चयनित विद्यार्थी को 10,000 की पुरस्कार राशि प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण योजना के द्वारा सीधे उनके खातों में भेजी जाती है। उसके उपरांत सभी चयनित विद्यार्थी स्वयं निर्मित मॉडल को जिला स्तरीय प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट कॉम्पिटिशन में प्रस्तुत करते हैं तथा जिला स्तरीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को राज्य स्तरीय प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट कॉम्पिटिशन में भाग लेना होता है।

राज्य स्तर पर चयनित विद्यार्थी अपने मॉडल को राष्ट्र स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट कॉम्पिटिशन में प्रस्तुत करते हैं, जहां से सर्वश्रेष्ठ 60 विद्यार्थियों को राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चयनित किया जाता है जिन्हें भारत के राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया जाता है। जिला शिक्षा अधिकारी प्रेम सिंह पुनिया ने बताया कि सभी निजी एवं राजकीय विद्यालयों को निर्देशित किया गया है कि सर्वप्रथम विद्यालय स्तर पर आईडिया प्रदर्शनी लगाई जाए ताकि ज़्यादा से ज़्यादा विद्यार्थियों से नवाचारों/ नवप्रवर्तनों को सूचीबद्ध किया जा सके।

यह भी पढ़ें : Dial 112 Team : डायल 112 की टीम ने व्यक्ति को आत्महत्या करने से बचाया

यह भी पढ़ें : Anti Auto Vehicle Theft Team : करनाल पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी करने व खरीदने के दो आरोपी किए गिरफ्तार

Connect With Us: Twitter Facebook