इनेलो की राजनीति दोगली : अजय चौटाला : INLD’s politics

0
391
INLD's politics
INLD's politics

INLD’s politics

आज समाज डिजिटल, सिरसा:
INLD’s politics : जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला ने डबवाली, ऐलनाबाद और रानियां नगर पालिका के होने वाले चुनावों को लेकर मंगलवार को जिलाभर के पदाधिकारियों की बैठक ली गई है। यह बैठक बरनाला रोड स्थित आवास पर हुई। बैठक के बाद अजय सिंह चौटाला मीडिया से रूबरू हुए।

READ ALSO : नहीं रहे महाभारत के ‘भीम’, 74 साल की उम्र में ली प्रवीण कुमार ने अंतिम सांस : Passed Away Bhima Of Mahabharata

फर्लो को बताया हर कैदी का अधिकार

उन्होंने कहा कि भाजपा-जजपा गठबंधन मिलकर चुनाव लड़ेगा। पार्टी सिंबल पर लड़ना या नहीं इसका फैसला आगामी दिनों में लिया जाएगा। बैठक में पदाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि ताकत के अनुसार अच्छे उम्मीदवार की समय रहते तलाश करें और पार्टी को मजबूती से चुनाव लड़वाने के लिए नींव तैयार करें। डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को फरलो देने के सवाल पर अजय सिंह चौटाला ने कहा कि फरलो हर कैदी का अधिकार है।

तीन साल तक की कैद काटने के बाद प्रत्येक कैदी फरलो व पैरोल का हकदार हो जाता है। राम रहीम की फरलो से भाजपा को चुनावों के फायदे के सवाल पर जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला ने कहा कि प्रत्येक कैदी के मामले में सरकार व प्रशासन स्थितियां देखकर फैसला लेता है।

अभय और ओम प्रकाश चौटाला पर कटाक्ष

अजय सिंह चौटाला ने अपने पिता और भाई पर भी तंज कसा। प्राइवेट सेक्टर की नौकरियों में 75 प्रतिशत हरियाणा के युवाओं को रोजगार देना कहां तक गलत है। एसवाईएल का पानी प्रदेश में आए यह भी जरूरी है। लेकिन इनेलो पार्टी के नेता दोगली राजनीति कर रहे हैं। एक तरफ पंजाब में अकाली दल बादल से हाथ मिलाते हैं और हरियाणा के हकों के लिए भी जेल भरते हैं। उन्होंने कहा कि आरक्षण का मामला सुप्रीम कोर्ट में है और सरकार इसकी मजबूती से पैरवी करेगी। बाकी फैसला सुप्रीम कोर्ट के हाथ में है।

ये कार्यकर्ता मौके पर रहे मौजूद

इस अवसर पर जेजेपी के प्रदेशाध्यक्ष व सिरसा जिला प्रभारी स. निशान सिंह, जेजेपी के यूएलबी प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष रोहित गनेरीवाला एवं ओ.पी सिहाग ने पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकतार्ओं को निकाय चुनावों की बारीकियों से अवगत करवाते हुए स्वयं को चुनावों के लिए तैयार रहने का आह्वान किया।

इस अवसर पर जेजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य रणबीर सिंह राणा, जेजेपी के जिलाध्यक्ष सर्वजीत मसीतां, जिला प्रभारी सुरेंद्र बेनीवाल, जिला कार्यालय प्रभारी डॉ. हरि सिंह भारी, युवा जेजेपी के जिलाध्यक्ष अजब ओला, यूएलबी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राजन बावा, जेजेपी के जिला प्रेस प्रवक्ता तरसेम मिढा, जेजेपी के वरिष्ठ नेता राजेंद्र गनेरीवाला, ऐलनाबाद के हलका प्रधान रणजीत बाना, हलका अध्यक्ष अंजनी लढा, डबवाली के हलका प्रधान भीम सहारण, जेजेपी की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुखमंदर सिहाग, प्रेम कुकरेजा, शगनजीत सिंह गिल, रानियां हलकाध्यक्ष जयपाल नैन, मदन शर्मा, सवाई सिंह, विनोद मित्तल, सुनील अहलावत, कुलदीप जांगू सहित तमाम पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।

INLD’s politics

SHARE