Information about Vikas in Delhi NCR, vicious crooks seen in CCTV footage in Faridabad: दिल्ली एनसीआर में विकास के होने की सूचना, फरीदाबाद में सीसीटीवी फुटेज में दिखा शातिर बदमाश

0
160

फरीदाबाद। यूपी पुलिस इस समय आठ पुलिसकर्मियों को मौत के घाट उतारने वाले मोस्ट वांटेड हिस्ट्रीशीटर गैंगस्टर विकास दुबेकी धर पकड़ के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक रही है। जिस तरह से सूचनाएं आ रही है वह यह जाहिर कर रहा है कि ज ल्द ही विकास दुबे पुलिस की गिरफ्त में होगा। उसके दिल्ली एनसीआर में छुपे होने की खबर आ रही है। विकास दुबे के सीसीटीवी फुटेज सामने आ रहे हैं। फरीदाबाद मेंवह एक दुकान के बाहर खड़ा देखा गया है। विकास दुबे की कद काढ़ी से मेल खाता हुआ यह व्यक्ति सीसीटीवी में कैद हुआ है जिस ेपुलिस विकास दुबे मान रही है। फरीदाबाद पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी। बुधवार सुबह विकास दुबे के फरीदाबाद में होने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद से पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। पुलिस उसकी तलाश में दिल्ली, यूपी, गुरुग्राम और फरीदाबाद और राजस्थान सहित तमाम जगहों पर छापेमारी कर रही है। बता दें कि कुछ देर पहले सूचना मिली कि वह दिल्ली में हैऔर पुलिस दिल्ली में भी उसकी तलाश कर रही है। सूत्रों के अनुसार कोर्टमेंजाकर विकास दुबे सरंडर करने की फिराक है। उधर पुलिस ने अदालत के बाहर चौकसी बढ़ा दी है। सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद कर दिया है। टीवी खबरों के मुताबिक पुलिस किसी भी हाल में विकास को गिरफ्तार करना चाहती है। सूत्रों का दावा है कि मंगलवार देर रात विकास एक होटल की सीसीटीवी फुटेज में भी देखा गया, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही वह वहां से फरार हो गया।
फरीदाबाद से भी विकास के साथी गिरफ्तार
फरीदबाद के एक घर में विकास दुबेके छिपे होने की सूचना मिलने पर पुलिस ने वहां द बिश दी और तीन लोगों को गिरफ्तार किया। फरीदाबाद पुलिस ने बताया कि दबिश के दौरान इन अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग भी की थी। गिरफ्तार किए गए बदमाशों प्रभात, अंकुर और श्रवण हैं। इनमें से प्रभात बिकरू गांव का रहने वाला है। उत्तर प्रदेश के एडीजी (लॉ एंड आॅर्डर) प्रशांत किशोर ने बुधवार को बताया कि फरीदाबाद से का ही रहने वाला है। पुलिस ने इनके पास से कुल 4 पिस्टल और कारतूस बरामद किए हैं। इनमें से दो सरकारी पिस्टल हैं जो कानपुर कांड के दौरान पुलिस से लूटी गई थीं।

SHARE