पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों से सब्जियों पर भी पड़ी महंगाई की मार Inflation hit on Vegetables

0
391
Inflation hit on Vegetables

राजकुमार खुराना,तरावड़ी:

Inflation hit on Vegetables: पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों के बाद अब  सब्जी  के दामों ने लोगों की कमर तोड़ कर रख दी है। रोजाना सब्जियों के दाम बढ़ रहे हैं जिसने किचन का बजट बिगाड़ कर रख दिया है। सब्जी की दुकानों पर सब्जी लेने आ रहे लोगों का कहना है कि अब तो जेब में सब्जी लेकर जानी पड़ रही है €योंकि सब्जी के दाम ही इतने हैं कि लिफाफा भर कर नहीं ले सकते।

महंगाई आसमान छूती जा रही है सब्जी लेना मुश्किल हो रहा

महंगाई पर बात करते हुए लोगो का कहना है कि महंगाई आसमान छूती जा रही है सब्जी लेना मुश्किल हो रहा है अब तो चटनी के साथ ही गुजारा करना पड़ रहा है। वही दुकानदारों का कहना है कि जहां लोग पहले सब्जी किलो में लेकर जाते थे अब महंगाई के कारण केवल एक पाव ही लेकर जा रहे हैं। जहां पहले उनकी सब्जी ज्यादा बिकती थी लेकिन अब महंगाई के कारण उनकी बिक्री आधी ही रह गई है। हालांकि शहर के अलग-अलग हिस्सों में सब्जियों के रेट में अंतर भी है। मेन बाजार में रेट कुछ अधिक वसूल किए जा रहे हैं जबकि पुल के नीचे स्थित सब्जी मार्केट से रेट कुछ कम हैं।  सब्जी और उनके रेट —नीबू—300   भिंडी: 100   तोरी: 100   करेला: 80  शिमला: 80    खीरा: 30   हरी मिर्च 80     पता गोभी: 40  टमाटर: 30  घीया: 40|

Read Also : पीले फूलों के Bunch के साथ पोज देती हुई दिखी Alia Bhatt Shared Picture

Read Also : फैंस ने सोशल मीडिया के जरिए ‘शर्माजी नमकीन’ पर आपने रिव्यू दिए ‘Sharmaji Namkeen’ Twitter Review

Connect With Us : Twitter Facebook