Delhi Metro Rail Academy: हकेवि के विद्यार्थियों ने किया दिल्ली मेट्रो रेल अकादमी का औद्योगिक भ्रमण

0
5
दिल्ली मेट्रो रेल अकादमी के औद्योगिक भ्रमण के दौरान उपस्थित विद्यार्थी व शिक्षक।
दिल्ली मेट्रो रेल अकादमी के औद्योगिक भ्रमण के दौरान उपस्थित विद्यार्थी व शिक्षक।

Aaj Samaj (आज समाज), Delhi Metro Rail Academy, महेंद्रगढ़: हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के विद्यार्थियों ने दिल्ली मेट्रो रेल अकादमी का औद्योगिक भ्रमण किया। इस भ्रमण का उद्देश्य विद्यार्थियों को मेट्रो प्रणाली से जुड़े व्यावहारिक व तकनीकी पक्षों से अवगत कराना था। इस भ्रमण में विद्यार्थियों के साथ विश्वविद्यालय के शिक्षक प्रो. विकास गर्ग, इंजीनियर सन्नी तंवर, डॉ. अभिषेक जिंदल व डॉ. विकास कुमार भी उपस्थित रहे।

प्रो. विकास गर्ग ने बताया कि दिल्ली मेट्रो विश्व का एक बेहतरीन रेल नेटवर्क सिस्टम है और इस औद्योगिक भ्रमण का उद्देश्य विद्यार्थियों को मेट्रो प्रणाली से जुड़ी विभिन्न परिचालन व तकनीकी बारीकियों से अवगत कराना था। उन्होंने कहा कि इस भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों को मेट्रो प्रणाली से जुड़ें इंजीनियर्स व अन्य कर्मचारियों से भी सीधे संवाद का अवसर प्राप्त हुआ। आयोजन के दौरान विद्यार्थियों ने मेट्रो परिचालन में सिग्नल, संचार, सुरक्षा उपयों व पर्यावरणीय प्रयासों को जाना व समझा।

प्रो. विकास गर्ग ने बताया कि अवश्य ही यह भ्रमण विद्यार्थियों के लिए उनके क्षेत्र से जुड़ें विभिन्न व्यावहारिक पक्षों को समझने में मददगार साबित होगा। उन्होंने इस प्रयास में सहयोग व मार्गदर्शन हेतु विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार व दिल्ली मेट्रो से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों के प्रति भी आभार व्यक्त किया।

Connect With Us : Twitter Facebook

 

SHARE