Indology Public Senior Secondary School में सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन 

0
300
Indology Public Senior Secondary School
Aaj Samaj (आज समाज),Indology Public Senior Secondary School, पानीपत : हरियाणा सरकार द्वारा योग के तत्वावधान में 1 फरवरी से 20 फरवरी तक हर घर सूर्य नमस्कार अभियान को आयूष विभाग, शिक्षा विभाग व खेल विभाग द्वारा संयुक्त रूप से संचालित अभियान की कड़ी के रूप में इंडोलॉजी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, गांव सींक में बुधवार को विद्यालय निदेशक रोहित हुड्डा एवं प्रिंसिपल ज्योति हुड्डा की अध्यक्षता में सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें आयुष विभाग के जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉक्टर संजय राजपाल के निर्देशन में आयूष योग शिक्षक सतीश योगाचार्य ने विद्यालय के छात्रों को सूर्य नमस्कार का अभ्यास करवाया और इसके लाभ से बच्चों को अवगत कराते हुए सतीश योगाचार्य ने बताया कि सूर्य नमस्कार करने से मोटापा कम होता है, ब्लैड प्रैशर नियंत्रित होता है, पाचन तंत्र दूरस्त होता , मांस पेशियों और हड्डियों को मजबूती मिलती है, त्वचा में निखार आता है व मानसिक तनाव कम होता है।और बच्चों ने संकल्प लिया कि वो प्रतिदिन कम से कम 12 बार सूर्य नमस्कार जरूर करेंगे। सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में विद्यालय के सभी अध्यापक मौजूद रहे। विद्यालय निदेशक रोहित हुड्डा द्वारा आयूष योग शिक्षक सतीश योगाचार्य के कार्य के सराहना करते हुए उनका आभार व्यक्त किया।