IndiGo News: एयरलाइन की एक फ्लाइट में बम की धमकी से अफरा-तफरी

0
287
IndiGo News एयरलाइन की एक फ्लाइट में बम की धमकी से अफरा-तफरी
IndiGo News : एयरलाइन की एक फ्लाइट में बम की धमकी से अफरा-तफरी

Threat To IndiGo Flight, (आज समाज), भोपाल: इंडिगो की एक फ्लाइट में आज बम की धमकी मिलने से दहशत का माहौल पैदा हो गया। मध्य प्रदेश के जबलपुर से हैदराबाद जाने वाली फ्लाइट में यह घटना हुई। विमान को नागपुर डायवर्ट करके उसकी इमरजेंसी लैंडिग करवाई गई। अधिकारियों ने बताया कि विमान में सवार सभी पैसेंजर सुरक्षित हैं।

जबलपुर से हैदराबाद जा रही थी फ्लाइट

इंडिगो ने एक बयान जारी कर बताया कि जबलपुर से हैदराबाद जाने वाली फ्लाइट 6ए 7308 को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। सूचना के बाद विमान को नागपुर डायवर्ट किया गया और वहां एयरपोर्ट पर विमान से सभी यात्रियों को उतारने के बाद तलाशी अभियान चलाया गया।

विमान के बाथरूम में मिला धमकी वाला मैसेज

अधिकारियों ने बताया, नागपुर एयरपोर्ट पर यात्रियों को सहायता और जलपान मुहैया करवाया गया। उन्होंने कहा, यात्रियों को हुई असुविधा के लिए हम ईमानदारी से माफी मांगते हैं। बम की धमकी वाला मैसेज एक कागज के टुकड़े पर लिखा हुआ था, जो विमान के बाथरूम में मिला। हालांकि बाद गहन जांच के दौरान विमान में बमनूमा कोई चीज नहीं मिली।

18 जून को 41 हवाई अड्डों को उड़ाने की धमकी मिली थी

हाल के दिनों में एयरपोर्ट और अस्पतालों को लगातार बम से उड़ाने की झूठी धमकियां मिल रही हैं। 18 जून को जयपुर, चेन्नई और वाराणसी सहित 41 हवाई अड्डों को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। इसके बाद कई घंटों तक गहन जांच की गई, पर सभी धमकियां झूठी निकलीं

बम की धमकी के बाद एतिहातन सभी यात्रियों, उनके सामान और पूरे विमान की गहन जांच की जाती है, जिससे विमान आनावश्यक रूप से लेट हो जाते हैं। पैसेंजर्स की काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो ने दोषी पाए जाने वालों के लिए पांच साल के उड़ान प्रतिबंध का प्रस्ताव दिया है।