Indigo Airlines News: नशे में फ्लाइट का इमरजेंसी डोर खोलने की कोशिश कर रहा था यात्री, पकड़ा

0
117
Indigo Airlines News

Indigo Airlines News: विमान में नशे में एक यात्री द्वारा शरारत करने का एक और मामला सामने आया है। घटना इंडिगो फ्लाइट की है। रिपोर्टों के अनुसार दिल्ली-बेंगलुरु इंडिगो विमान में 40 वर्षीय एक यात्री ने इमरजेंसी डोर का फ्लैप खोलने की कोशिश की।

देखते ही क्रू मेंबर ने कैप्टन को दी सूचना

एयरलाइंस का कहना है कि दिल्ली से बेंगलुरु जाने वाली फ्लाइट 6ई 308 में एक यात्री नशे में धुत्त था। अधिकारियों ने बताया कि उस यात्री ने इमरजेंसी डोर के फ्लैप को खोलने की कोशिश की जिसे देखकर क्रू के सदस्यों ने विमान के कैप्टन को अलर्ट करके यात्री को उचित चेतावनी दी।

सुरक्षित संचालन पर नहीं किया गया कोई समझौता

इंडिगो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त उड़ान के सुरक्षित संचालन पर कोई समझौता नहीं किया गया और आरोपी यात्री को बेंगलुरु पहुंचने पर सीआईएसएफ को सौंप दिया गया। बता दें कि हाल ही के कुछ महीनों में हवाई यात्रियों के अनियंत्रित व्यवहार की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं।

डीजीसीए ने दिए हैं सख्त निर्देश

आॅन-बोर्ड अनियंत्रित व्यवहार से निपटने के लिए विमानन नियामक महानिदेशालय नागरिक उड्डयन (डीजीसीए) ने सीएआर, धारा 3- वायु परिवहन, सीरीज एम और भाग 6 को अनियंत्रित/विघटनकारी यात्रियों की हैंडलिंग शीर्षक से जारी किया है।

यह भी पढ़ें : Assam News: असम में पीएफआई और सीएफआई के तीन नेता गिरफ्तार

 

SHARE