Indian Red Cross Committee : चितलांग में रक्तदान शिविर आयोजित

0
52
रक्तदाताओं को बैज लगाकर शिविर का शुभारंभ करते प्रोफेसर सुनील कुमार।
रक्तदाताओं को बैज लगाकर शिविर का शुभारंभ करते प्रोफेसर सुनील कुमार।
  • शिविर में 100 यूनिट रक्त किया एकत्रित
  • एक स्वस्थ व्यक्ति को समय-समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए : प्रोफेसर सुनील कुमार

Aaj Samaj (आज समाज), Indian Red Cross Committee, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
भारतीय रेडक्रॉस समिति नई दिल्ली की टीम की मौजूदगी में आज जिला रेडक्रॉस समिति के सहयोग व युवा इंकलाब संगठन की ओर से गांव चितलांग में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सेंट्रल यूनिवर्सिटी पाली से रजिस्ट्रार प्रोफेसर सुनील कुमार ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। रक्तदान शिविर में 100 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।

प्रोफेसर सुनील कुमार ने कहा कि एक स्वस्थ व्यक्ति को समय-समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए। रक्तदान करने से शरीर में किसी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं आती है। ब्लड डोनेट करने का जितना फायदा दूसरे को होता है, उससे दोगुना यह आपके लिए फायदेमंद है। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से दिल से जुड़ी बीमारियां होने का खतरा कम रहता है। लिवर स्वस्थ रहता है।

इस अवसर पर रेडक्रॉस से डा. एसपी सिंह के अलावा अन्य कर्मचारी व गांव के गणमान्य लोग व रक्तदाता मौजूद थे।

यह भी पढ़ें  : Central Social Welfare Board : 22 जनवरी हर भारतवासी के लिए गौरव का दिन – चंद्रकला

यह भी पढ़ें  : Beti Bachao-Beti Padhao : एनसीसी कैडेट्स ने रैली निकालकरं दिया बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश

Connect With Us: Twitter Facebook
SHARE