Indian Cricket Team : भारत के पास फिर विश्व कप जीतने का मौका

0
112
Indian Cricket Team के पास फिर विश्व कप जीतने का मौका
Indian Cricket Team के पास फिर विश्व कप जीतने का मौका

Indian Cricket Team
नई दिल्ली। भारतीय टीम एक बार फिर से आईसीसी टूर्नामेंट के नॉकआउट स्टेज तक पहुंच गई है। अब भारत को अपना सेमीफानइल 27 जून को इंग्लैंड के साथ खेलना है। 2013 के बाद से भारत अपना 11वां आईसीसी टूर्नामेंट खेल रही है और दसवीं बार नॉकआउट राउंड में पहुंच चुकी है लेकिन बावजूद उसके भारत के हाथ 2014 के बाद से एक भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं लगी है। Indian Cricket Team

इस बार उम्मीदें और फॉर्म पहले से बेहतर नजर आ रही है। भारत अभी तक इस विश्व कप में एक भी मैच नहीं हारा है और भारतीय फैंस को उम्मीद है कि इस बार भारत विश्व कप का फाइनल जीतकर ट्रॉफी अपने नाम करेगा।

2007 टी20 विश्व कप जीती थी Indian Cricket Team

भारत ने 2007 में पहला ही टी-20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया, टीम ने फाइनल में पाकिस्तान को 5 रन से हराकर ट्रॉफी जीती। इसके बाद टीम ने 7 और टी-20 वर्ल्ड कप खेले। 3 बार टीम नॉकआउट स्टेज यानी सेमीफाइनल और फाइनल तक पहुंची, लेकिन खिताब चूक गई।

वहीं 2014 में श्रीलंका ने भारत को फाइनल हराया। 2016 में वेस्टइंडीज ने भारत को सेमीफाइनल में हराया और 2022 में इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से मात दी थी। भारतीय टीम 2009, 2010, 2012 और 2021 में टीम ग्रुप स्टेज भी पार नहीं कर सकी।

2011 में वनडे विश्व कप जीता भारत Indian Cricket Team

1983 के बाद 28 साल का सूखा खत्म करते हुए भारत ने 2011 में वनडे विश्व कप जीता था। फाइनल में भारत ने श्रीलंका को हराया था, वहीं 1983 में भारत ने वेस्टइंडीज को फाइनल में मात दी थी। इसके बाद से भारत 3 और वनडे वर्ल्ड कप खेले, हर बार टीम नॉकआउट स्टेज में पहुंची, लेकिन खिताब एक में भी नहीं मिल सका।

2015 के सेमीफाइनल में होम टीम आस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ गया। 2019 में भारत को न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल हरा दिया। 2023 में फिर भारत ने हिसाब बराबर किया और सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को ही हरा दिया, लेकिन टीम फाइनल में आस्ट्रेलिया से जीत नहीं सकी।

2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीता था भारत Indian Cricket Team

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने पहला खिताब 2002 में जीता, हालांकि तब फाइनल बेनतीजा होने के कारण ट्रॉफी श्रीलंका से शेयर करनी पड़ी। इसके बाद 2013 में टीम ने इंग्लैंड को उसी के होमग्राउंड पर फाइनल हराया और ट्रॉफी पर कब्जा किया। यह भारत की पिछले 11 साल में आखिरी आईसीसी ट्रॉफी रही।

यह भी पढ़ें : Amity Indian National Football Club का शानदार प्रदर्शन

यह भी पढ़ें : Rahul Gandhi प्रतिपक्ष का नेता बनते ही दिखे नेताओं वाले लुक में

यह भी पढ़ें: UP NEWS : योगी सरकार खेती के लिए देगी और अधिक बिजली

यह भी पढ़ें : Ambala News : शहर को बाढ़ से बचाने की तैयारियों में जुटे अधिकारी