20 फरवरी से होगा भारतीय सिविल सेवा कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन

0
176
Indian Civil Services Wrestling Competition
Indian Civil Services Wrestling Competition

इशिका ठाकुर,करनाल :

केन्द्रीय सिविल सेवा सांस्कृतिक एवं क्रीडा बोर्ड द्वारा वर्ष 2022-23 के लिए अखिल भारतीय सिविल सेवा कबड्डी (पुरुष व महिला) खेल प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 20 फरवरी से 24 फरवरी तक उतराखंड के देहरादून स्थित परेड ग्राउंड के नजदीक नये मल्टीपर्पज हॉल में करवाया जायेगा। इस प्रतियोगिता में हरियाणा की ओर से पुरूष व महिला वर्ग की अलग-अलग टीम के 16 सदस्यों का चयन किया जाएगा, जिसमें एक-एक कोच व मेनेजर शामिल रहेगें। इसके लिए प्रवेश की अन्तिम तिथि 15 फरवरी 2023 तय की गई है।

उपायुक्त अनीश यादव ने इस संदर्भ में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इससे पूर्व कबड्डी खेल की हरियाणा राज्य की पुरूष टीम का चयन ट्रायल 12 फरवरी तथा महिला टीम का चयन 13 फरवरी को भिवानी में होगा। अपना सत्यापित जन्म प्रमाण पत्र व विभाग द्वारा जारी किया गया आई.डी. कार्ड नम्बर साथ लेकर निर्धारित तिथि को प्रात: 10 बजे तक निर्धारित स्थान पर पंहुचना सुनिश्चित करें।

उन्होंने बताया कि इस ट्रायल में हरियाणा राज्य के सभी विभागों के कर्मचारी/अधिकारी भाग ले सकते हैं। चयन ट्रायल में भाग लेने वाले कर्मचारी/अधिकारी अपने-अपने विभाग से फोटो सहित यह प्रमाण पत्र साथ लेकर जायें कि वे अमूक विभाग/कार्यालय के सरकारी कर्मचारी/अधिकारी हैं।

उन्होंने बताया कि केन्द्रीय सिविल सेवा, सांस्कृतिक एवं खेल बोर्ड की हिदायतों अनुसार इन सिविल सेवा प्रतियोगिताओं में बोर्ड, कारपोरेशन के अधीन कार्यरत कर्मचारी/अधिकारी तथा पुलिस विभाग, बिजली बोर्ड, एचएसआईडीसी के कर्मचारी/अधिकारी तथा कच्चे, अनुबंध आधार व 6 माह से कम समय अवधि के नियमित कर्मचारी/अधिकारी भाग नहीं ले सकते।

यह भी पढ़ें –घर में घुसकर जानलेवा हमला करने के मामले में दो आरोपित गिरफ्तार

यह भी पढ़ें – महेंद्रगढ़ सदर थाना प्रभारी ने पशु व्यापारियों व ग्रामीणों के साथ की बैठक

यह भी पढ़ें – Earthquake Update: तुर्की और सीरिया भूकंप से अब तक 4000 से ज्यादा मौतें तुर्कियें में फिर 5.6 तीव्रता का भूकंप

Connect With Us: Twitter Facebook 

SHARE