Petal Gahlot Slams Pakistan In UNGA, (आज समाज), न्यूयॉर्क: आतंकवाद के पनाहगाह पाकिस्तान को भारत ने संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) में एक बार फिर उसके आरोपों को लेकर खरी-खरी सुनाई है। दरअसल, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने यूएनजीए में भारत के खिलाफ आतंकवाद को लेकर जहर उगला है और यूएन में भारतीय राजनयिक पेटल गहलोत ने इस पर पलटवार करते हुए उन्हें इसका करारा जवाब दिया है।
पाक पीएम की आतंकवाद को लेकर फिर बेतुका नौटंकी
पेटल गहलोत ने कहा, आतंकवाद का महिमामंडन पाकिस्तान की विदेश नीति का केंद्र बिंदु है और यही वजह है कि पड़ोसी मुल्क के प्रधानमंत्री ने यूएनजीए में आतंकवाद को लेकर एक बार फिर बेतुका नौटंकी की है। भारतीय राजनयिक ने कहा, यह वही पाकिस्तान है जिसने पहलगाम आतंकी हमले के जिम्मेदार आतंकी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) का इस बर्बर कृत्य से बचाव किया था।
आतंकियों के जनाजे में शामिल पाक के हुक्मरान
पहलगाम हमले के प्रतिशोध में भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा गत 7 से 10 मई तक चलाए गए आपरेशन सिंदूर में मारे गए आतंकी पाकिस्तान की असलियत बता रहे हैं। पेटल गहलोत ने कहा, आपरेशन सिंदूर में भारतीय सेनाओं ने पाकिस्तान के मुरिदके और बहावलपुर स्थित आतंकी परिसरों में घुसकर कई कुख्यात आतंकी मार गिराए और पाकिस्तान के बड़े अधिकारी व नेता आतंकियों के जनाजे में शामिल हुए। दुनिया ने ये तस्वीरें देखीं, इसलिए पड़ोसी मुल्क किसी सूरत में झूठे तथ्यों छिपा नहीं सकता है।
अरसे से आतंकवाद को बढ़ावा देता आया है पाकिस्तान
पाकिस्तान अरसे से आतंकवाद को बढ़ावा देता आया है और साथ ही वह आतंकियों को पनाह भी देता है। उनका भरण-पोषण करता है। ऐसे देश को सबसे हास्यास्पद आख्यान गढ़ने में किसी तरह की कोई शर्म नहीं आती है। उन्होंने कहा, यह वही पाकिस्तान है जिसने खुंखार आतंकी ओसामा बिन लादेन को पनाह दी थी। एक ओर वह इस तरह के कुख्यात आतंकियों को अपने यहां सुरक्षित पनाहगाह उपलब्ध करवाता है, दूसरी तरफ आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भागीदार होने का हमेश झूठा दिखावा करता आया है।
पाकिस्तान के मंत्रियों ने खुद कबूली है बात
पाकिस्तान के मंत्रियों ने हाल ही में खुद यह बात मानी है कि वे बीते कई दशकों से आतंकी कैंप चला रहे हैं। इस बात में कुछ हैरानीजनक नहीं होना चाहिए कि एक बार फिर पाकिस्तान का यह दोगलापन सामने आया है। लेकिन इस बार प्रधानमंत्री के लेवल पर यह देखने को मिला है।
यह भी पढ़ें : UNGA Session-2025: जयशंकर करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व, मोदी नहीं जाएंगे यूएस