India-Brazil Relations: छह समझौतों पर दस्तखत, आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता

0
84
India-Brazil Relations
India-Brazil Relations: छह समझौतों पर दस्तखत, आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता

India-Brazil Inked Six Agreements, (आज समाज), ब्राजीलिया: भारत और ब्राजील ने अगले पांच वर्षों में द्विपक्षीय व्यापार को लगभग दोगुना करके 20 अरब अमेरिकी डॉलर वार्षिक करने का लक्ष्य रखा है। दोनों देशों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्राजीलीयाई राष्ट्रपति लुईज इनासियो लूला दा सिल्वा की मौजूदगी में मंगलवार को कृषि एवं ऊर्जा समेत विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिए छह समझौतों पर दस्तखत किए।

यह भी पढ़ें : Brasilia में प्रधानमंत्री मोदी का शिव तांडव स्तोत्रम व भारतीय शास्त्रीय नृत्य से स्वागत

आतंकवाद पर दोहरे मानदंडों के लिए कोई जगह नहीं

राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा और पीएम मोदी के बीच वार्ता के बाद, दोनों नेताओं ने आतंकवाद से निपटने पर भी विचार-विमर्श किया। पीएम ने अपने मीडिया बयान में कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई पर हमारी सोच एक जैसी है – शून्य सहनशीलता और शून्य दोहरे मानदंड। हम इस बात पर स्पष्ट हैं कि आतंकवाद पर दोहरे मानदंडों के लिए कोई जगह नहीं है। उन्होंने कहा, हम आतंकवाद और आतंकवाद का समर्थन करने वालों का कड़ा विरोध करते हैं।

दोनों पक्षों के बीच इन क्षेत्रों में बनी सहमति

दोनों पक्ष के बीच जिन 6 समझौतों पर हस्ताक्षर हुए, उनमें अंतर्राष्ट्रीय आतंकवाद और अंतरराष्ट्रीय संगठित अपराध से निपटने पर समझौता और वगीकृत सूचनाओं के आदान-प्रदान और पारस्परिक सुरक्षा पर एक समझौता शामिल है। इसके अलावा नवीकरणीय ऊर्जा में सहयोग, डिजिटल परिवर्तन, बौद्धिक संपदा और कृषि अनुसंधान के लिए बड़े पैमाने पर समाधान साझा करने पर समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर भी हस्ताक्षर हुए हैं।

आपसी संपर्क को सुगम बनाने का करेंगे प्रयास

पीएम मोदी ब्राजील के शहर रियो डी जेनेरियो में दो दिवसीय ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद सोमवार शाम को ब्राजीलिया पहुंचे थे। उन्होंने कहा, हम चाहते हैं कि भारत-ब्राजील संबंध वीजा काउंटर पर लंबी कतारों के बिना कार्निवल की तरह रंगीन, फुटबॉल की तरह जोशीले और सांबा की तरह दिलों को जोड़ने वाले हों। पीएम ने कहा, हम दोनों देशों के लोगों, खासकर पर्यटकों, छात्रों, खिलाड़ियों और व्यापारियों के बीच आपसी संपर्क को सुगम बनाने का प्रयास करेंगे।

द्विपक्षीय व्यापार 20 अरब डॉलर तक ले जाने का लक्ष्य रखा 

विभिन्न भू-राजनीतिक घटनाक्रमों पर, प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत-ब्राजील साझेदारी स्थिरता और संतुलन का एक महत्वपूर्ण स्तंभ है और दोनों पक्ष इस बात पर एकमत हैं कि सभी विवादों का समाधान बातचीत और कूटनीति के माध्यम से किया जाना चाहिए। मोदी ने कहा कि दोनों पक्षों ने व्यापार बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की। उन्होंने कहा, हमने हर क्षेत्र में सहयोग को मजबूत करने पर चर्चा की और आगामी 5 वर्षों में द्विपक्षीय व्यापार को 20 अरब अमेरिकी डॉलर तक ले जाने का लक्ष्य रखा है। वर्तमान वार्षिक द्विपक्षीय व्यापार लगभग 13 अरब अमेरिकी डॉलर है।

यह भी पढ़ें : PM Modi: ब्राजील में ब्रिक्स सम्मेलन में भाग लेने के बाद ब्रासीलिया पहुंचे प्रधानमंत्री