Homeखास ख़बरIncome Tax Department seized 'Anonymous' plot worth Rs 400 crore to Mayawati's...

Income Tax Department seized ‘Anonymous’ plot worth Rs 400 crore to Mayawati’s brother: आयकर विभाग ने मायावती के भाई का 400 करोड़ रुपए कीमत वाला ‘बेनामी’ प्लाट जब्त

नयी दिल्ली। आयकर विभाग ने बसपा प्रमुख मायावती के भाई और भाभी के नोएडा स्थित 400 करोड़ रुपए के ‘बेनामी’ प्लाट जब्त किए हैं। आधिकारिक आदेश के अनुसार आनंद कुमार और उनकी पत्नी विचित्र लता के ‘‘लाभकारी मालिकाना हक’’ वाले सात एकड़ के भूखंड को जब्त करने का अस्थाई आदेश विभाग की दिल्ली स्थित बेनामी निषेध इकाई (बीपीयू) ने 16 जुलाई को जारी किया था। मायावती ने हाल ही में कुमार को बहुजन समाज पार्टी (बसपा) का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया है।

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular