सूरज स्कूल बलाना में हवन यज्ञ के साथ नए सत्र का शुभारंभ

0
245
Inauguration of new session with Havan Yajna at Suraj School Balana
Inauguration of new session with Havan Yajna at Suraj School Balana
  • सूरज स्कूल बलाना बच्चों को बेहतरीन शिक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध- विजय यादव टूमना

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
सूरज स्कूल बलाना के प्रांगण में नए सत्र के लिए हवन-यज्ञ किया गया। इस अवसर पर यजमान के रुप मे विद्यालय के चेयरमैन विजय यादव टुमना एवं उनकी धर्मपत्नी नीतू यादव उपस्थित रहे। हवन यज्ञ का आयोजन आचार्य संदीप शास्त्री ने वैदिक मंत्रोचारण करके संपन्न करवाया।

बच्चों को बेहतरीन शिक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध- विजय यादव टूमना

इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन विजय यादव टुमना ने नये सत्र के शुभारंभ पर सभी छात्रों को अधिक से अधिक मेहनत करने, संस्कारित बनने, गलत चीजों को जीवन में न अपनाने, माता-पिता का सम्मान करने व उनकी आज्ञा का पालन करने, विद्यालय मे अनुशासन बनाए रखने की शपथ दिलाई। उन्होंने बताया कि हमारे स्कूल का मुख्य उद्देश्य यही है कि पैसों के अभाव में कोई भी विद्यार्थी बिना पढ़ाई के नहीं रहना चाहिए। उन्होंने बताया कि सूरज स्कूल बलाना में सुंदर एवम सुज्जित कक्षाओं, आधुनिक प्रयोगशाला की व्यवस्था तथा सुरक्षित एवम सुविधाजनक वातावरण की सुविधाएं के साथ-साथ अनुभवी अधयापक एवम अध्यापिकाएं है। जिसके कारण विद्यार्थियों के व्यक्तिगत अनुशासन पर विशेष ध्यान दिया जाता है।

इस दौरान स्कूल के समस्त स्टाफ सदस्य एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे

विद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस.एस. यादव ने कहा कि नए सत्र में विद्यार्थी एवं अध्यापक नए लक्ष्य निर्धारित करके उनको हासिल करने की कोशिश करें। बगैर लक्ष्य निर्धारित किए की गई मेहनत का कोई फायदा नहीं होता है। किसी भी कार्य के पीछे समय बहुत ही महत्व रखता है और उस कार्य पर किए जाने वाले परिश्रम के कारण ही ईश्वर हमारी मदद करता है। उन्होंने इस मौके पर अभिभावकों से आह्वान किया कि वे समय को नष्ट किए बगैर अपने बच्चों को स्कूल में भेजें। इस दौरान स्कूल के समस्त स्टाफ सदस्य एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें :राज्य होटल प्रबंधन संस्थान विद्यार्थियों को देगा जेएनयू की डिग्री

यह भी पढ़ें : एचएसजीपीसी ने संभाली करनाल तथा तरावड़ी के गुरुद्वारे की सेवा

यह भी पढ़ें : जानिए बालों में नींबू लगाने के फायदों के बारे में

Connect With Us: Twitter Facebook