हरियाणा के निर्माण में पंडित चिरंजी लाल शर्मा के योगदान को भूलना असंभव : कुलदीप शर्मा

0
453
Impossible to forget the contribution of Pandit Chiranji Lal Sharma in the making of Haryana: Kuldeep Sharma

प्रवीण वालिया, करनाल :

करनाल से लगातार तीन मर्तबा सासंद रहे पंडित चिरंजी लाल शर्मा की पुण्यतिथि पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम पंडित चिरंजी लाल शर्मा राजकीय पीजी कालेज में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व स्पीकर कुलदीप शर्मा थे। शुरू में सभी उपस्थित जनों ने पंडित चिरंजी लाल शर्मा की मूर्ति पर पुष्प अर्पित किए गए। पंडित चिरंजी लाल शर्मा ने करनाल को कई विकास योजनाओं का उपहार दिया। उनके कार्यकाल में करनाल में कई उद्योग स्थापित हुए।

पंडित जी ने हमेशा उसूलों और नैतिकता की राजनीति की

पंडित शर्मा हरियाणा सरकार में भी कई महत्व पूर्ण विभागों के मंत्री भी रहे। इस अवसर पर उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए पूर्व स्पीकर कुलदीप शर्मा ने कहा कि पंडित चिंरजी लाल शर्मा के राजनीति में योगदान को हमेशा याद किया जाएगा। वह सही मायनों में हरियाणा के संस्थापकों में से एक थे। उन्होंने कहा कि पंडित जी जैसे नेताओं के जमाने में कांग्रेस का स्वर्णकाल था। पंडित जी ने हमेशा उसूलों और नैतिकता की राजनीति की। कांग्रेस जनों को पंडित जी से प्रेरणा लेना चाहिए। इस अवसर पर उपस्थित जनों ने पंडित जी को पुष्पांजली अर्पित की। कांग्रेस विधायक शमशेर सिह गोगी कांग्रेस को मजबूत करने के लिए पंडित जी के दिखाए मार्ग पर चलने की जरुरत हैं।

इस अवसर पर उपस्थित

इस अवसर पर असंध से विधायक शमशेर सिंह गोगी, कांग्रेस के जिला संयोजक त्रिलोचन सिंह रमेश सैनी, प्रदीप शर्मा, रधुबीर संधु, अशोक खुराना, ललित बुटाना, राजेंद्र बल्ला, अनिल राणा, पार्षद पप्पू लाठर, हरी राम साभा, धर्मपाल कौशिक, रणपाल संधु, कर्म चंद्र खानपुर अमरजीत धीमान, नैनपाल राणा, कर्म चंद चौचडा,जीत राम कश्यप, कुलदीप धीमान, वेद प्रकाश त्रिपाठी, सुनेहरा वाल्मीकि,गगन मैहता, सुनीता संहौता, मीनु दुआ सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित थे।

ये भी पढ़े: अनियमितताओं को लेकर नपा प्रधान ने पार्षदों की टीम के साथ पार्क का किया निरीक्षण

Connect With Us: Twitter Facebook
SHARE