IMD Monsoon Alert: केरल तट से 400 किमी दूर अटका मानसून और विलंब संभव

0
330
IMD Monsoon Alert
भारतीय मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉक्टर राजेंद्र कुमार जेनामनी।

Aaj Samaj (आज समाज), IMD Monsoon Alert, नई दिल्ली: केरल में मानसून के पहुंचने की तारीख एक जून है लेकिन इस बार पांच दिन से मानसून केरल तट से 400 किलोमीटर दूर अटका है और भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार इसके केरल पहुंचने में अभी और देरी की संभावना है। आईएमडी के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉक्टर राजेंद्र कुमार जेनामनी ने कहा है कि मानसून में विलंब का मतलब यह नहीं कि इससे बारिश कम होगी। इस बारे में हमें चिंता नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा, इस साल भी मानसूनी बारिश सामान्य रहने का अनुमान है।

11 बार 25 मई से पहले व 11 ही बार 7 जून के बाद पहुंचा है मानसून

डॉक्टर जेनामनी ने कहा है कि आजाद भारत के इतिहास में अब तक केवल छह बार ऐसा हुआ है, जब मानसून ने अपनी सामान्य तय तारीख यानी एक जून को केरल में दस्तक दी। 11 बार ऐसा मानसून 25 मई से पहले ही पहुंच गया। वहीं 11 बार ऐसा भी हुआ जब मानसून ने केरल में सात जून के बाद दस्तक दी।

मानसून में देरी होना नहीं कोई खास समस्या

डॉक्टर जेनामनी ने बताया कि जिन आठ वर्षों में सामान्य से ज्यादा 10 फीसदी बारिश हुई उनमें 1983 भी शामिल है जब मानसून 13 जून को आया था। जिन 14 वर्षों में सूखा पड़ा था, उनमें से 9 बार मानसून एक जून से पहले ही आ चुका था, इसलिए, हम कह सकते हैं कि मानसून का देरी से आना कोई खास समस्या नहीं है।

तूफान में बदलेंगी अरब सागर में उठी हवाएं

मानसून अटका हुआ है, लेकिन, अरब सागर में उठी हवाओं की मोटाई समुद्री सतह से साढ़े चार किमी ऊंचाई तक पहुंच चुकी हैं। इस वजह से केरल में बारिश जारी है। अरब सागर में उठी हवाओं के 24 घंटे में ही तूफान में बदलने का अनुमान है। यह तूफान मानसून को कितना प्रभावित करेगा, यह सबकुछ उसकी गति और दिशा के आधार पर आज शाम तक स्पष्ट हो पाएगा।

राजस्थान में कल रेतीला तूफान आया, 100 से 110 किमी थी रफ्तार

राजस्थान के कई जिलों में मंगलवार को रेतीले तूफान ने दस्तक दी। बीकानेर में तो इसकी रफ्तार 100 से 110 किमी/घंटा के बीच थी। यही वजह थी कि पाकिस्तान से उठा रेतीला तूफान मात्र 5.15 घंटे में बीकानेर से 600 किमी दूर बाड़मेर पहुंच गया। शाम होते-होते नागौर, दौसा और जयपुर समेत ज्यादातर शहरों में धूलभरा तूफान आया।

यह भी पढ़ें : Wrestlers Protest Update News: वार्ता के आमंत्रण पर खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के घर पहुंचे बजरंग और साक्षी, जानिए कब-कब क्या हुआ

यह भी पढ़ें :  Manipur Violent Attack: इंफाल में हिंसक भीड़ ने मां-बेटे सहित 3 लोगों को जिंदा जलाया

यह भी पढ़ें : Sakshi Malik: अपने वरिष्ठजनों व समर्थकों की सहमति पर होगा सरकार से बातचीत फैसला

Connect With Us: Twitter Facebook

 

SHARE