IIFA Awards 2024: शाहरुख को बेस्ट एक्टर, हेमा मालिनी को मिला शानदार अचीवमेंट का अवॉर्ड

0
164
IIFA Awards 2024: शाहरुख को बेस्ट एक्टर, हेमा मालिनी को मिला शानदार अचीवमेंट का अवॉर्ड
IIFA Awards 2024: शाहरुख को बेस्ट एक्टर, हेमा मालिनी को मिला शानदार अचीवमेंट का अवॉर्ड

IFFA 2024, (आज समाज), अबु धाबी: संयुक्त अरब (अमीरात यूएई) की राजधानी अबू धाबी स्थित यस आईलैंड में जारी बॉलीवुड के सबसे प्रतिष्ठित इंटरनेशनल इंडियन एकेडमी अवॉर्ड्स 2024 (आईफा) का 28 सितंबर को यानी बीते कल दूसरा दिन था और इस दौरान स्पेशल कैटेगरीज के साथ ही बेस्ट एक्टर और बेस्ट फिल्म में भी अवॉर्ड भी दिए गए। बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान को 2023 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘जवान’ के लिए बेस्ट एक्टर का खिताब मिला। वहीं हेमा मालिनी को शानदार अचीवमेंट का अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। ‘एनिमल’ को 5 अवॉर्ड मिले।

Hema Malini.

‘एनिमल’ को मिले 5 अवॉर्ड, रानी मुखर्जी भी सम्मानित

Bollywood Actress Rani Mukherjee.

शाहरुख को फिल्म मेकर मणिरत्नम ने पुरस्कार दिया और इस दौरान शाहरुख ने सम्मान देने के लिए मणिरत्नम के पैर छुए, वहीं एआर रहमान को उन्होंने गर्मजोशी से गले लगाया। रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ को 5 कैटेगरीज में अवॉर्ड से नवाजा गया। अवॉर्ड्स सेरेमनी के दूसरे दिन रानी मुखजी और अनिल कपूर को भी अवार्ड से समानित किया गया। रानी ने फिफल्म ‘मिसेज चटर्जी बनाम नॉर्वे’ में अपने दिल दहला देने वाले किरदार के लिए नेक्सा आईफा 2024 की ट्रॉफी भी जीती।

अनिल कपूर सपोर्टिंग अभिनेता के तौर पर सम्मानित

Bollywood actor Anil Kapoor.

‘एनिमल’ ने बेस्ट फिल्म का खिताब अपने नाम किया। वहीं फिल्म में निगेटिव का रोल निभाने के लिए अभिनेता बॉबी देओल को अवॉर्ड दिया गया। वहीं अनिल कपूर को ‘एनिमल’ के लिए बेस्ट सपोर्टिंग अभिनेता के तौर पर सम्मानित किया गया। ‘एनिमल’ को म्यूजिक कैटेगिरी में भी दो अवॉर्ड प्रदान किए गए। पहला अवार्ड बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन व दूसरा बेस्ट सॉन्ग कैटेगिरी में ‘सतरंगा’ को प्रदान किया गया।

शबाना आजमी भी सम्मानित

Shabana Azmi is a veteran Bollywood actress.

आईफा अवॉर्ड्स के दूसरे दिन बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस शबाना आजमी को भी सम्मानित किया गया। उन्हें फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के लिए बेस्ट सपोर्टिंग किरदार के तौर पर फीमेल कैटेगिरी में अवॉर्ड दिया गया। साथ ही सलमान खान की भांजी अलीजेह अग्निहोत्री को ‘फर्रे’ में उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए साल की बेस्ट डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस का खिताब दिया गया

आज सेरेमनी का आखिरी, ये होंगे कायर्सक्रम

भारतीय फिल्म उद्योग की सबसे बड़ी अवॉर्ड सेरेमनी (आईफा अवॉर्ड 2024) का आज तीसरा और आखिरी दिन है। आज के दिन को ‘आईफा रॉक्स’ नाम दिया गया है और यह फिल्मी दुनिया के डिजाइनर्स व दूसरे कला क्षेत्रों के लिए समर्पित है। आज न केवल दूसरे कलाकारों और डिजाइनर्स को सम्मानित किया जाएगा, बल्कि बॉलीवुड के सितारे भी यहां अपने डांस से समां बांधेंगे। बॉलीवुड के कई एक्टर्स के साथ यहां गायक भी आज अपनी परफार्मेंस देंगे। शिल्पा राव समेत कई कलाकार अपना टैलेंट दिखाने वाले हैं।

यह भी पढ़ें :  IIFA Utsavam 2024: ऐश्वर्या राय बेस्ट एक्ट्रेस, पहले दिन साउथ स्टार ने भी बिखेरा जलवा, जानें आज और कल के प्रोग्राम