If you do not have a mask in Delhi, you will have to pay a fine of Rs 2000: अब दिल्ली में मास्क नहींपहना तो द ेना होगा 2000 रुपये का जुर्माना

0
272

नई दिल्ली। दिल्ली में लगातार कोरोना केमामले बढ़ रहे हैं जिसके कारण सरकार अब सख्ती दिखा रही है। इस महामारी से बचाव के लिए लोगों को मास्क लगाना बेहद आवश्यक है। जिसके कारण अब दिल्ली सरकार ने मास्क न लगाने पर वसूली जानेवाली जुर्माना राशि को बढ़ा दिया है। अब दिल्ली में मास्क नहीं लगाने पर जुर्माना राशि 2000 देनी होगी। अब तक दिल्ली सरकार मास्क नहींलगाने पर 500 रुपए ही वसूल कर रही थी। लेकिन कोरोना की रफ्तार फिर से तेज होने पर दिल्ली में यह कदम उठाया गया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को दिल्ली में कोरोना की स्थिति पर चर्चा के लिए बुलाई गई सर्वदलीय बैठक के बाद कहा कि अब सार्वजनिक स्थान पर बिना मास्क पहने पाने जाने पर 500 रुपये के स्थान पर 2000 रुपये जुमार्ना लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कुछ लोग सख्ती दिखाने के बाद ही मानते हैं। केजरीवाल ने कहा कि आज दिल्ली में काफी तादाद में लोग मास्क पहन रहे हैं, लेकिन अब भी कुछ लोग इसे नजरअंदाज कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कई बार जब कहने से बात नहीं बनती तो उन्हें थोड़ा टाइट करना पड़ता है।

इसके तहत अब 500 रुपये के बजाय 2000 फाइन लगेगा। इसके अलावा केजरीवाल ने सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं और राजनीतिक दलों से भी अपील की कि वह लोगों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने सभी से लोगों को मास्क बांटने की अपील की है। सीएम ने कहा कि अगर आप मास्क पहन लेते हैं, तो कोरोना से काफी हद तक बच सकते हैं। अगर आप किसी को मास्क पहना देते हैं, तो आप यह सोचिएगा कि उसको कोरोना होने से बचाने का आपको पुण्य मिल गया। इसके अलावा सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सरकार अस्पतालों में नॉन-इमरजेंसी आॅपरेशन को टालनेकी भी अपील की। जिससे कोविड-19 के संक्रमित लोगों की देखभाल ठीक तरीके से हो सके। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने कोरोना मरीजों के लिए बेड्स की संख्या बढ़ाई है।

SHARE