Jind News: अगर देश के लिए ओलिंपिक तक जाकर मेडल लाने का लालच हमारे अंदर है तो वह मरते दम तक रहेगा: विनेश फोगाट

0
96
अगर देश के लिए ओलिंपिक तक जाकर मेडल लाने का लालच हमारे अंदर है तो वह मरते दम तक रहेगा: विनेश फोगाट
Jind News: अगर देश के लिए ओलिंपिक तक जाकर मेडल लाने का लालच हमारे अंदर है तो वह मरते दम तक रहेगा: विनेश फोगाट

अपनी ऑटोबायोग्राफी ‘विटनेस’ में साक्षी मलिक ने विनेश और बजरंग पूनिया को बताया था लालची, विनेश ने दी कड़ी प्रतिक्रिया
साक्षी मलिक की ऑटोबायोग्राफी ‘विटनेस’ पर हरियाणा में बवाल
Jind News (आज समाज) जींद: ओलिंपियन रेसलर साक्षी मलिक की ऑटोबायोग्राफी ‘विटनेस’ लांच होते ही विवादों से घिर गई है। साक्षी मलिक ने अपनी ऑटोबायोग्राफी में जींद के जुलाना से कांग्रेस विधायक व पहलवान विनेश फोगाट और पहलवान बजरंग पूनिया को लेकर कई खुलासे किए है। इतना ही नहीं साक्षी मलिक की ऑटोबायोग्राफी में भाजपा नेत्री बबीता फोगाट और गोहाना से भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ चुके तीर्थ राणा को लेकर भी कई खुलासे किए गए है। साक्षी मलिक की ऑटोबायोग्राफी ‘विटनेस’ में किए गए खुलासों से अब हरियाणा के पहलवानों में चुनावी दंगल शुरू हो गया है। इस दंगल में गीता-बबीता के पिता महाबीर फोगाट भी कूद गए है। वहीं खुद के बारे में किए गए खुलासों पर विधायक व पहलवान विनेश फोगाट ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी है। विनेश फोगाट ने सोशल मीडिया पर लिखा कि जो कुछ भी आप सुनते हैं, उस पर विश्वास मत करो।

एक कहानी के हमेशा तीन पहलू होते हैं। आपका, उनका और सच। वहीं विनेश ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि न तो मुझे किसी ने ये बातें लिखित में दी हैं और न ही मैं किसी का मन पढ़ सकती हूं। अच्छी बात ये है कि एक अच्छे काम के लिए हमने लड़ाई लड़ी थी। वह लड़ाई चल रही है। जब तक दोषी को सजा नहीं दिला देते, लड़ाई अंत तक जारी रहेगी। साक्षी मलिक के विनेश के मन में लालच आने के बारे में विनेश ने कहा कि किस चीज का लालच, आप उन्हीं से पूछिए। खिलाड़ी होने के नाते अगर खिलाड़ियों, अपनी बहनों के लिए बोलना लालच है तो इस लालच को मैं अच्छा मानती हूं। अगर देश के लिए ओलिंपिक तक जाकर मेडल लाने का लालच हमारे अंदर है तो वह मरते दम तक रहेगा।

अपनी राजनीति चमकाने के लिए ऐसी भाषा बोल रही साक्षी: महाबीर फोगाट

इस मामले में बबीता के पिता द्रोणाचार्य अवॉर्डी महावीर फोगाट ने कहा कि बबीता का इससे कोई वास्ता नहीं है। बबीता का उद्देश्य भारतीय कुश्ती संघ अध्यक्ष बनना नहीं था। वह खिलाड़ियों के पक्ष में थीं। मैंने भी विरोध का समर्थन किया था। बबीता समझौता करवाना चाहती थी। उन्होंने कहा कि चुनावों के बाद प्रियंका गांधी और दीपेंद्र हुड्डा द्वारा साक्षी मलिक के माध्यम से बयानबाजी की जा रही है। अपनी राजनीति चमकाने के लिए ये भाषा बोली जा रही है।

विनेश बजरंग को लेकर यह किए खुलासे

साक्षी मलिक ने अपनी आॅटोबायोग्राफी में लिखा की विनेश और बजरंग लालची है। उन्होंने ने लालच में आकर एशियाई गेम्स-2023 के ट्रायल्स में छूट ली। जिससे भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण के खिलाफ सेक्शुअल हैरेसमेंट के विरोध में पहलवान आंदोलन की छवि खराब हुई। वहीं साक्षी मलिक ने यह भी दावा किया कि पहलवानों को आंदोलन के लिए भाजपानेता दंगल गर्ल बबीता फोगाट और सोनीपत से भाजपा नेता तीर्थ राणा ने उकसाया। क्योंकि बबीता और तीर्थ राणा बृजभूषण को अध्यक्ष पद से हटाकर खुद उस पर बैठना चाहते थे।

यह भी पढ़ें : Bharat Brand: योजना के तहत 23 अक्टूबर से मिलेगा सस्ता, आटा, चावल व दालें