HomeदेशIf there is a martial law in Maharashtra that the minister was...

If there is a martial law in Maharashtra that the minister was not allowed to go to the hotel: Congress: मानो महाराष्ट्र में मार्शल लॉ है कि मंत्री को होटल में नहीं जाने दिया गया: कांग्रेस

नयी दिल्ली। कर्नाटक में राजनीतिक घटनाक्रम के बीच कांग्रेस ने बुधवार को भाजपा पर एचडी कुमारस्वामी नीत सरकार को गिराने का ‘‘घिनौनी साजिश रचने’’ का आरोप लगाया और दावा किया कि लगता है कि महाराष्ट्र में ‘‘मार्शल लॉ’’ लगा हुआ है कि उसके नेता डीके शिवकुमार को मुंबई के एक होटल में नहीं जाने दिया गया। लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘कर्नाटक में कांग्रेस-जद(एस) की सरकार को गिराने के लिए घिनौनी साजिश रची गई है। इसमें सत्तारूढ़ पार्टी के लोग कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। डराने धमकाने और लुभाने का खेल चल रहा है।’’ उन्होंने दावा किया, ‘‘कर्नाटक के मंत्री डीके शिवकुमार को मुंबई के होटल में घुसने नहीं दिया गया, जबकि उन्होंने बुकिंग करा रखी थी। पुलिस ने होटल को घेर रखा था। वहां डराकर कुछ विधायकों को रखा गया है। विधायक खुद शिवकुमार से मिलना चाहते हैं। लेकिन मिलने नहीं दिया गया।’’

कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया, ‘‘ऐसा लगता है कि महाराष्ट्र में मॉर्शल लॉ लगा हुआ है कि होटल की बुकिंग होने के बावजूद शिवकुमार अंदर नहीं जाने नहीं दिया गया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जो लोग लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाते हैं उनसे लोकतंत्र की गरिमा की बात सुनना बेकार है। साबित हो गया है कि देश की सत्तारूढ़ पार्टी लोकतंत्र की धज्जियां उड़ा रही है।’’ शिवकुमार से विधायकों को खतरा होने के संसदीय कार्य मंत्री प्र‘‘ाद जोशी के बयान के बारे में पूछे जाने पर चौधरी ने कहा, ‘‘ ये बातें गुमराह करने के लिए की जा रही है कि विधायकों को शिवकुमार से खतरा है। अगर कोई खतरा था तो पुलिस शिवकुमार के साथ अंदर जा सकती थी। क्या शिवकुमार कोई गुंडा या डॉन हैं कि उन्हें घुसने नहीं दिया गया?’’ इससे पहले संसदीय कार्य मंत्री प्र‘‘ाद जोशी ने लोकसभा में कर्नाटक के राजनीतिक घटनाक्रम को लेकर कांग्रेस के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि कांग्रेस अपने विधायकों को साथ रखने में विफल रहने के कारण ऐसे आरोप लगा रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले विधायकों ने डी के शिवकुमार से खतरा होने के बारे में मुंबई के पुलिस आयुक्त को पत्र लिखा था और इस शिकायत के आधार पर इन विधायकों को पुलिस सुरक्षा प्रदान कर रही है ।

दरअसल, शिवकुमार मुंबई के एक होटल में मौजूद कांग्रेस एवं जद (एस) के बागी विधायकों से मिलने के लिए पहुंचे थे, लेकिन उन्हें अंदर नहीं जाने दिया गया। होटल प्रबंधन ने कहा कि उसने कुछ आपात स्थिति के कारण शिवकुमार की बुकिंग रद्द कर दी। बाद में पुलिस ने शिवकुमार और महाराष्ट्र कांग्रेस के कुछ नेताओं को हिरासत में ले लिया। कांग्रेस के सदस्यों ने कर्नाटक के मुद्दे पर बुधवार को संसद के दोनों सदनों में हंगामा किया। इस वजह से राज्यसभा की कार्यवाही तीन बार स्थगित करनी पड़ी। मंगलवार को भी इस मुद्दे पर दोनों सदनों में हंगामा हुआ था। गौरतलब है कि कर्नाटक में जद(एस)-कांग्रेस सरकार गठबंधन के 13 विधायकों द्वारा राज्य विधानसभा अध्यक्ष के कार्यालय को इस्तीफा सौंपने के बाद प्रदेश सरकार संकट का सामना कर रही है ।

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular