IB PG College Panipat के साहित्यिक परिषद द्वारा भारतीय भाषा दिवस की कड़ी में साहित्य उत्सव मनाया गया

0
148
IB PG College Panipat
IB PG College Panipat
Aaj Samaj (आज समाज),IB PG College Panipat,पानीपत: आई.बी स्नातकोत्तर महाविद्यालय पानीपत के साहित्यिक परिषद द्वारा भारतीय भाषा दिवस की कड़ी में साहित्य उत्सव मनाया गया। इस साहित्य उत्सव में हिंदी, अंग्रेजी और संस्कृत भाषा में निबंध, सुलेख, श्रुतलेख प्रतियोगिताएं कराई गई। इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों और विश्वविद्यालयों से छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया । इस दो दिवसीय प्रतियोगिता के पहले दिन विभिन्न प्रतियोगिता विभिन्न गतिविधियों में लगभग 200 विद्यार्थियों ने भाग लिया जिसमें से निबंध प्रतियोगिता में 70, सुलेख प्रतियोगिता में लगभग 60, श्रुतलेख  में लगभग 50 विद्यार्थियों ने भाग लिया ।कार्यक्रम का शुभारंभ कालेज प्राचार्य डॉक्टर अजय कुमार गर्ग के कर कमलों से हुआ। कॉलेज प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि विद्यार्थी को सफलताओं और असफलताओं की ओर ध्यान न देकर हमेशा ऐसी प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए। ऐसी प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों की छिपी हुई प्रतिभा निखरती है।

इस उत्सव में अनेक राज्य स्तरीय गतिविधियां आयोजित होगी

इस साहित्य उत्सव के अवसर पर हिंदी परिषद की संयोजिका डॉ. शशि प्रभा ने बताया कि यह उत्सव दो दिन मनाया जाएगा। इस उत्सव में अनेक राज्य स्तरीय गतिविधियां आयोजित होगी। इन प्रतियोगिताओं का मुख्य लक्ष्य विद्यार्थियों का मनोबल  बढ़ाना है। सुंदर लेखन और भाषा के शुद्ध लेखन पर ध्यान देना चाहिए इन सभी उद्देश्यों को लेकर भारतीय भाषा दिवस की कड़ी में यह सभी प्रतियोगिताएं करवाई गई। निबंध लेखन प्रतियोगिताओं का विषय गीता, सुगीता, कर्तव्य, संस्कृत भाषा का महत्व के साथ-साथ राष्ट्रीय शिक्षा नीति, भ्रष्टाचार एक अनैतिक कार्य, धर्म और राजनीति रहे। ये सभी विषय वर्तमान युग में प्रासंगिक हैं। कार्यक्रम की सहसंयोजिका डॉ. नीलम ने सभी विजेता छात्रों को बधाई दी और उनका उत्साहवर्धन किया।

इन प्रतियोगिताओं के परिणाम इस प्रकार रहे

निर्णायक मंडल की भूमिका अंग्रेजी विभाग से डॉक. निधि मल्होत्रा डॉ. स्वाति पुनिया, डॉ. नेहा पुनिया, डॉ. मधु शर्मा, डॉ. विनय वाधवा, प्रो. सोनल डोगरा, प्रो. रेखा शर्मा, प्रो. मंजली, प्रो. शीला मलिक, प्रो. मंजू चंद  और हिंदी विभाग से डॉ. सुनिता ढांडा, डॉ. जोगेश, डॉ. निर्मला, डॉ. पूजा मलिक, डॉ. रेखा  व संस्कृत विभाग से डॉ. अंजली एवं प्रो. सोनिया वर्मा रहे। कार्यक्रम की सहसंयोजिका डॉ. नीलम ने सभी विजेता छात्रों को बधाई दी और उनका उत्साहवर्धन किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रो. सोनल, प्रो. शीला, प्रो. रेखा, प्रो. प्रिया, प्रो. मंजली, प्रो, मंजू, प्रो. मंजू नरवाल, डॉ. पूजा, डॉ. रेखा मलिक ने मुख्य भूमिका निभाई।
SHARE