I have the strength to face people like Azam Khan ‘- Rama Devi: आजम खान जैसे लोगों का सामना करने की ताकत रखती हूं’- रमा देवी

0
186

नई दिल्ली। लोकसभा में आजम खान ने भाजपा की नेत्री रमा देवी को कुछ ऐसी बातें कह दी जिसका लोकसभा में कई पार्टियों ने विरोध किया। तीन तलाक बिल पर बहस के दौरान आमज खान ने विवादित टिप्पणी स्पीकर चेयर पर बैठीं रमा देवी के लिए की थीं जिसकी वजह से यह विवाद उत्पन्न हुआ। वहीं रमा देवी ने कहा कि वे समाजवादी पार्टी नेता आजम खान जैसे लोगों का सामना कर सके। रमा देवी ने एएनआई से बातचीत में कहा- जिस कुर्सी पर मैं बैठी थी वह सभी की है। उन्होंने ऐसी भाषा का इस्तेमाल देश की सभी महिलाओं के लिए किया है। मेरे संसदीय क्षेत्र की जनता ने मेरे ऊपर विश्वास किया और मुझे चुनकर भेजा। मुझे ऐसे लोगों आजम खान का सामना करने की ताकत है। तीन तलाक पर बहस के दौरान गुरुवार को स्पीकर की कुर्सी पर बैठकर सदन की अध्यक्षता कर रही रमा देवी ने आजम खान से कहा था कि चेयर की तरफ देखकर सदन को संबोधित करें। उसके बाद आजम खान ने जो रमा देवी पर जो विवादित टिप्पणी की उसको लेकर भारी बवाल हुआ। और सदन से उन्हें निलंबत करने की लगातार मांग की जा रही है।

रमा देवी ने कहा- सभी दलों के नेताओं ने इस मुद्दे पर बैठक की और इसका नतीजा सोमवार को सुनाया जाएगा। मैं उस बैठक का हिस्सा नहीं थी। हालांकि बाद में रामपुर सांसद आजम खान ने बाद में रमा देवी को अपनी बहन की तरह बता कर विवाद को खत्म करने का प्रयास अवश्य किया था। रमा देवी ने समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव को भी आड़े हाथों लिया, जिन्होंने लोकसभा में आजम खान का समर्थन किया था। लोकसभा में अखिलेश के बयान के बारे में बात करते हुए रमा देवी ने कहा- ह्लउन्होंने सिर्फ मुझे ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए ऐसा बोला… उनकी भाषा में उनका अहंकार और घमंड दिखता है। उन्हें ऐसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, वे पूर्व में एक मुख्यमंत्री रह चुके हैं। उन्होंने वो सब कुछ कहा ताकि आजम खान को बचाया जा सके।

SHARE