‘I failed, forgive me’ – CCD founder Siddhartha: ‘मैं विफल हुआ, मुझे माफ करना’-सीसीडी के संस्थापक सिद्धार्थ

0
207

  नई दिल्ली। नए युग में बहुत कुछ बदल रहा है। युवाओं की पसंद हो या बिजनेस मीट की बात की जाए। सीसीडी ‘कैफे कॉफी डे’ ने इन दोनों ही जगहों पर अपनी अलग पहचान बना ली थी। सीसीडी एक ब्रॉंड जिससे नई जेनरेशन हो या पुरानी सभी पसंद करने लगे थे। मंगलवार की सुबह एक चौकाने वाली खबर सामने आई कि सीसीडी के संस्थापक वी. जी. सिद्धार्थ सोमवार रात से लापता हैं। पुलिस के अनुसार कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एस. एम. कृष्णा के दामाद सिद्धार्थ सक्लेश्पुर जा रहे थे लेकिन अचानक उन्होंने अपने चालक से मंगलुरु चलने को कहा। वहीं, इस मामले में सिद्धार्थ द्वारा लिखा गया एक पत्र सामने आया है। इस लेटर में सिद्धार्थ ने कर्मचारियों और बोर्ड आॅफ डायरेक्टर्स को लिखा है कि सभी वित्तीय लेनदेन मेरी जिम्मेदारी है। कानून को मुझे और केवल मुझे जवाबदेह रखना चाहिए।

बता दें कि सिद्धार्थ के इस पत्र में उनकी निराशा और हाताशा पूरी तरह से झलक रही है। वह कितना मानसिक तौर पर परेशान और घुटे हुए थे यह सब पत्र की लाइने बयां कर रहीं है। 27 जुलाई को लिखे पत्र में सिद्धार्थ ने कहा कि मुझे उन सभी लोगों को निराश करने का बहुत अफसोस है, जिन्होंने मुझ पर भरोसा किया। मैंने लंबे समय तक लड़ाई लड़ी लेकिन आज मैंने हार मान ली क्योंकि मैं और दबाव नहीं बना सकता था। उन्होंने आगे लिखा कि मेरा इरादा कभी भी किसी को धोखा देने या गुमराह करने का नहीं था, मैं एक उद्यमी के रूप में विफल रहा हूं। यह मेरी ईमानदारी है। मुझे उम्मीद है कि किसी दिन आप मुझे समझेंगे, माफ करेंगे। वहीं, पुलिस ने बताया कि दक्षिण कन्नड़ जिले के कोटेपुरा इलाके में नेत्रवती नदी पर बने पुल के पास वह कार से उतर गए और उन्होंने चालक से कहा कि वह टहलने जा रहे हैं। दक्षिण कन्नड़ जिले के उपायुक्त सेंथिल शशिकांत सेंथिल ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘उन्होंने (सिद्धार्थ) चालक से उनके आने तक रुकने को कहा। जब वह दो घंटे तक वापस नहीं आए तो चालक ने पुलिस से सम्पर्क कर उनके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि 200 से अधिक पुलिसकर्मी और गोताखोर 25 नौकाओं के जरिए उनकी तलाश कर रहे हैं। उपायुक्त ने बताया कि खोजी कुत्तों की भी मदद ली जा रही है।

SHARE