मुझे पति की शहादत पर गर्व : हरप्रीत कौर

0
451

गमगीन माहौल में शहीद गज्जण सिंह का अंतिम संस्कार

आज समाज डिजिटल, रोपड़:

11 अक्टूबर को भारतीय सेना के जवानों पर आतंकवादियों ने घात लगाकर हमला कर दिया था। इस आतंकी हमले में सेना के एक जेसीओ सहित चार अन्य जवान शहीद हो गए था। उनमें पंजाब के नूरपुरबेदी के गांव पंचरंडा के सैनिक गज्जण सिंह का पार्थिव शरीर बुधवार को घर पहुंचा।। सज्जण सिंह की शादी कुछ माह पहले हुई थी। पार्थिव शरीर के गांव पहुंचते ही माहौल बेहद गमगीन हो गया। ग्रामीणों ने बाइक रैली निकाल गज्जण सिंह अमर रहे और भारत माता के जयकारे लगाए।

अंतिम यात्रा में सीएम रहे मौजूद (Martyr’s funeral)

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी भी अंतिम यात्रा में शामिल होने शहीद के गांव पहुंचे। शहीद गज्जण सिंह के पिता चरन सिंह, माता, भाई और पत्नी हरप्रीत कौर का रो-रोकर बुरा हाल है। शहीद गज्जण सिंह चार भाइयों में सबसे छोटे थे। उनका फरवरी में ही विवाह हुआ था। गज्जण सिंह को 10 दिन बाद छुट्टी पर घर आना था। शहीद की पत्नी हरप्रीत कौर ने कहा कि उन्हें अपने पति की शहादत पर गर्व है।

SHARE