ब्रम्हलीन श्री श्री 1008 श्री हरिनाथ महाराज की 5वीं पुण्यतिथि पर श्री विष्णु भगवान मन्दिर में आयोजित हुआ विशाल भण्डारा

0
133
Huge Bhandara organized in Shri Vishnu Bhagwan Temple
Huge Bhandara organized in Shri Vishnu Bhagwan Temple

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
विष्णु कॉलोनी स्थित श्री विष्णु भगवान मन्दिर में ब्रम्हलीन श्री श्री 1008 श्री हरिनाथ महाराज की 5वीं पुण्यतिथि के अवसर पर एक विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया जिसमें हजारों श्रृद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर बाबा का आशीर्वाद लिया। मंदिर पुजारी शंकर द्वारा मन्दिर की भव्य सजावट कर विशेष पूजा अर्चना की गई। मन्दिर कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा भण्डारे में आने वाले श्रृद्धालुओं का स्वागत किया गया। भण्डारे का शुभारंभ हरिनाथ महाराज के शिष्य शंकर लाल, बाबा जयराम दास धाम पाली से पधारे पूजनीय देवनाथ महाराज एवं मुकेश शर्मा बुडोली वाले ने देवी-देवताओं को प्रसाद का भोग लगााकर साधु-संतों को भोजन करवाकर किया।

Huge Bhandara organized in Shri Vishnu Bhagwan Temple
Huge Bhandara organized in Shri Vishnu Bhagwan Temple

सभी श्रृद्धालु ने महाराज की समाधी पर मथा टेक कर मांगी मन्नतें

भण्डारे में हरियाणा प्रदेश के अलावा राजस्थान, पंजाब, दिल्ली सहित विभिन्न प्रदशों के लगभग हजारों श्रृद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया तथा महाराज की समाधी पर मथा टेक कर मन्नतें मांगी और आशिर्वाद लिया। इस अवसर पर मन्दिर कमेटी प्रधान मनोहर लाल झुकिया एवं शंकर लाल ने सभी साधु-संतों को आचार्य जयदेव महाराज एवं अन्य साधु-संतों को दान-दक्षिणा देकर उनका आशिर्वाद प्राप्त किया। मन्दिर कमेटी के प्रधान मनोहर लाल झुकिया श्री विष्णु एवं संरक्षक संजय मित्तल ने बताया कि श्री श्री 1008 श्री हरिनाथ महाराज एक सिद्ध संत थे जो दिनांक 3 अप्रैल 2018 वैशाख कृष्ण पक्ष तृतीया विक्रमी सम्वत् 2075 को ब्रह्मलीन हो गये थे। उनकी पुण्य तिथि वैशाख कृष्ण पक्ष तृतीया को हर वर्ष एक विशाल भण्डारे का अयोजन किया जाता है।

इस अवसर पर ये सभी श्रृद्धालु उपस्थित रहे

इस अवसर पर आचार्य जयदेव, नगरपालिका प्रधान रमेश सैनी, कंवर सिंह यादव, डॉ. मनीष यादव, राव दान सिंह के भतीजे अरुण राव, चेतन यादव, पूर्व नगरपालिका प्रधान विजेंद्र यादव, मंदिर कमेटी प्रधान मनोहरलाल झुकिया, संजय मित्तल, पूर्व प्रधान शकुंतला मित्तल, सेठ धनाराम, दयाशंकर तिवारी, सेठ अमरनाथ, अमरजीत अरोड़ा, कोषाध्यक्ष रामानंद शर्मा, जनरल सेक्रेटरी डॉ. सुधीर यादव, प्रो. तरुण, सुशील कुमार अग्रवाल, गोपाल कृष्ण धींगड़ा, नरेंद्र बैरावासिया, राम सिंह जांगड़ा, सुरेश कुमार, मनोज कुमार सिंगला, मुकेश शर्मा बुडोली, सतीश रिवासा, भंवर सिंह, सतबीर सिंह, पवन नांगलिया, रूपेश गर्ग, कैलाश गर्ग, नवीन माधोगढ़िया, डॉ. अश्विनी कुमार, विजयपाल, दयाराम, राजेश सैनी सहित अनेक श्रृद्धालु उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : पुलिस ने नशीले पदार्थ बेचने के मामले में एक आरोपित को किया गिरफ्तार, करीब 9.870 ग्राम स्मैक बरामद

यह भी पढ़ें : शहीद मदन लाल ढ़ीगड़ा स्मारक पर आयुष चिकित्सा शिविर 10 अप्रैल को

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE