Indonesia reduced the sound of the loudspeaker on the mosque लोगों को मिली राहत

0
292
Indonesia reduced the sound of the loudspeaker on the mosque

देश में पिछले छह दिन में 70 हजार मस्जिदों ने की आवाज कम

आज समाज डिजिटल, जकार्ता:

Indonesia reduced the sound of the loudspeaker on the mosque लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए Indonesia सरकार ने अहम फैसला लेते हुए करीब 70 हजार मस्जिदों के लिए loudspeaker की आवाज को कम करने का ऐलान किया है। अब अजान के loudspeaker की आवाज को धीमा कर दिया गया है।

Indonesia मस्जिद परिषद ने 7 हजार टेक्निशियंस को काम पर लगाया है और बीते 6 दिनों में देश की लगभग 70 हजार मस्जिदों के loudspeaker की आवाज को कम किया है। यह पहल Indonesia मस्जिद परिषद ने की तेज आवाज से परेशान लोगों को राहत देने के लिए की है।

देश में मुस्लिम समुदाय की बहुल आबादी (Indonesia reduced the sound of the loudspeaker on the mosque)

ज्ञात हो कि Indonesia में मुस्लिमों की 21 करोड़ की आबादी है। परिषद के अध्यक्ष यूसुफ काल्ला ने बताया कि देश की 7.5 लाख से ज्यादा मस्जिदों में से ज्यादातर का साउंड सिस्टम ठीक नहीं है। तेज आवाज से परेशान लोगों ने डिप्रेशन और चिड़चिड़ेपन की शिकायत की थी, जिसके बाद यह फैसला लिया गया है। यूसुफ का कहना है कि इसके लिए कमेटी भी बनाई गई है।

सर्वसम्मति से लिया गया फैसला (Indonesia reduced the sound of the loudspeaker on the mosque)

जकार्ता की अल-इकवान मस्जिद के चेयरमैन अहमद तौफीक ने कहा है कि इसपर किसी ने कोई दबाव नहीं डाला है। loudspeaker की आवाज कम करना पूरी तरह से खुद की पहल है। सामाजिक सौहार्द बनाए रखने के मकसद से ऐसा किया गया। मस्जिद परिषद की पहल के बाद अब हजारों मस्जिदों के loudspeaker की आवाज कम हो गई है। आसपास रहने वाले लोगों को भी अब शिकायत नहीं है।

Read Also : Maharishi Valmiki Jayanti वाल्मीकि जी के विचार प्रेरणीय : मनोहर लाल

Indo-China war 1962 : आज ही के दिन चीन ने किया था हमला

SHARE