एचटेट परीक्षा के मद्देनजर बंद रहेंगे जिला के कोचिंग सेंटर : डीसी

0
206
HTET exam will be given by 7500 candidates at 12 centers
HTET exam will be given by 7500 candidates at 12 centers
  • जिला में 12 केंद्रों पर 7500 परीक्षार्थी देंगे एचटेट परीक्षा, तैयारियां अंतिम चरण में -डीसी
  • अधिकारी नकल रहित, पारदर्शी व शांतिपूर्ण ढंग से करवाएं एचटेट परीक्षाओं का संचालन।

प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :
डीसी राहुल हुड्डा ने कहा कि जिला प्रशासन हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा शनिवार, 3 दिसंबर व रविवार 4 दिसंबर को जिला में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाने वाली हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) को नकल रहित, पारदर्शी एवं शांति प्रिय तरीके से संपन्न कराने के लिए पूरी तरह अलर्ट है। एचटेट परीक्षा संचालन के लिए प्रशासन की ओर से की जा रहीं तैयारियां अंतिम चरण में हैं,ऐसे में सभी अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करें।
डीसी राहुल हुड्डा ने अधिकारी को निर्देश दिए कि वे एचटेट परीक्षा को नकल रहित व पारदर्शीता से आयोजित करें। परीक्षा के दिन शहर के सभी कोचिंग सेंटर बंद रखने के निर्देश दिए गए है। उन्होंने सभी का आह्वान किया कि वे हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) को नकल रहित, पारदर्शी एवं शांतिप्रिय तरीके से संपन्न कराने में सरकार व प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि जिला के सभी कोचिंग सेंटर दो दिसंबर को सायं 6 बजे के उपरांत बंद हो जाएंगे तथा शनिवार, 3 दिसंबर व रविवार, 4 दिसंबर को पूरी तरह बंद रहेंगे ताकि जिला प्रशासन नकल रहित परीक्षा का संचालन कर सके। उन्होंने कहा कि कोचिंग सेंटर संचालक पेपर लीकेज व नकल संबंधी किसी भी गतिविधि में संलिप्त न हो तथा इस बारे में विशेष रूप से सजग एवं सतर्क रहें। इस दौरान फोटो स्टेट की दुकानें बंद रहेंगी।
डीसी ने कहा कि एचटेट परीक्षा के लिए यमुनानगर में 12 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिन पर दो दिन में एक, दो व तीन लेवल की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। जिला में 7500 परीक्षार्थी एचटेट परीक्षा देंगे। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते हुए सभी आवश्यक सुविधाएं व इंतजाम सुनिश्चित करें ताकि परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी न आए। उन्होंने निर्देश दिए कि ड्यूटी पर नियुक्त सभी केंद्र अधीक्षक व ड्यूटी मजिस्ट्रेट का दायित्व बनता है कि वे नकल रहित, पारदर्शी व शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षाओं का संचालन करवाते हुए पूरी निष्ठा, ईमानदारी व निष्पक्षता से अपनी ड्यूटी का निर्वहन करें।

नकल रोकने के लिए सुरक्षा के विशेष प्रबंध-डीसी

डीसी राहुल हुड्डा ने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर नकल रोकने के लिए सुरक्षा के विशेष प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं। सुरक्षा के दृष्टिगत परीक्षा केंद्रों पर जैमर, बायोमेट्रिक वीडियोग्राफी, सीसीटीवी कैमरे आदि प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं। परीक्षा केंद्र के अंदर किसी को भी मोबाइल या इस प्रकार का अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों की 200 मीटर की परिधि में पांच या इससे अधिक व्यक्ति एकत्रित होने पर पाबंदी रहेगी। इसके अलावा कोई भी व्यक्ति अनावश्यक रूप से प्रवेश नहीं कर सकेगा। आदेशों की अवहेलना करने वालों तथा असामाजिक तत्वों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा। परीक्षा केन्द्रों के नजदीक 200 मीटर की परिधि में सभी फोटो स्टेट की दुकानें भी बंद रहेगी। फ्लाइंग टीम परीक्षा केंद्रों पर समय-समय पर छापामार कार्यवाही करेगी।
डीसी ने कहा कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी व सरकार नकल रहित निष्पक्ष एवं पारदर्शी परीक्षाएं करवाने के लिए कृतसंकल्प हैं। उन्होंने कहा कि बोर्ड द्वारा एचटेट परीक्षा में किसी भी तरह की हेराफेरी और गड़बड़ी को रोकने के लिए विशेष प्रकार की तैयारियां की गई हैं। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि जिला के प्रशासनिक अधिकारी आपसी तालमेल से एचटेट परीक्षाओं को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्वक ढंग से सम्पन्न करवाने में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी व सरकार का पूरा सहयोग करेंगे। परीक्षा के सफल संचालन के लिए जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है।

परीक्षा के दौरान अलर्ट रहें केंद्र अधीक्षक

डीसी ने कहा कि परीक्षा अवधि के दौरान केंद्र अधीक्षक पूरी तरह अलर्ट रहें। उन्होंने कहा कि वे परीक्षार्थियों के पैन व चश्में अच्छी तरह से चेक करें ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उनके पास कोई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण तो नहीं है। उन्होंने कहा कि एचटेट परीक्षा के लिए यमुनानगर में 12 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां पर प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट व फ्लाइंग टीम का गठन किया गया है। इसके अलावा परीक्षा केंद्रों पर धारा 144 लागू रहेगी।

इस प्रकार होंगी एचटेट लेवल 1, 2, 3 की परीक्षा

हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा-2022 के तहत लेवल-3 पीजीटी परीक्षा शनिवार, 3 दिसंबर, 2022 को दोपहर तीन बजे से शाम 5.30 बजे तक आयोजित होगी। इसके बाद अगले दिन लेवल-2 की टीजीटी परीक्षा रविवार, 4 दिसंबर, 2022 को सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक चलेगी। जबकि लेवल-1 पीआरटी के लिए भर्ती पात्रता परीक्षा रविवार, 4 दिसंबर, 2022 को दोपहर तीन बजे से शाम 5.30 बजे तक आयोजित होगी। अभ्यर्थी इस बात का विशेष ध्यान रखें की प्रवेश-पत्र लेकर जाना अनिवार्य है।

ये भी पढ़ें : करनाल में हेलीकॉप्टर से दुल्हन लेना पहुंचा दूल्हा

ये भी पढ़ें : गन्ना डालने के बाद भी किसानों को नहीं मिल रहा रेट और ना ही भुगतान की डेट

ये भी पढ़ें : युवक का अपहरण कर मारपीट करने के मामले में एक ओर आरोपित गिरफ्तार

ये भी पढ़ें : वाहन चोरी का एक आरोपी गिरफतार, चोरी की 2 मोटर साईकिल बरामद

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE