How To Clean The House: कम समय में करें पूरे घर की सफाई, चमक उठेगा कोना-कोना, जान लें ये आसान ट्रिक्स

0
608
How To Clean The House

आज समाज डिजिटल, अंबाला:
How To Clean The House: घर साफ-सुथरा (Clean) हो यह हम सब चाहते हैं। इसलिए घर की सफाई करने की शुरुआत पहले घर में लगे पंखों और खिड़की-दरवाजों से करें। घर की सफाई करने से पहले दीवारों के जालों को हटाना और खिड़की, दरवाजों की धूल साफ करना बहुत जरूरी है। घर में किसी तरह की गंदगी सेहत (Health) के लिए भी नुकसानदायक हो सकती है। कई बार हम घर की पूरी तरह सफाई नहीं कर पाते। कभी रसोईघर की पूरी तरह सफ़ाई नहीं हो पाती, तो कभी कमरों के कुछ कोने साफ होने को रह जाते हैं।

ऐसे में नियमित तौर पर घर की सफाई करना और भी जरूरी हो जाता है। लेकिन अगर आपके पास समय कम हो और काम ज्यादा तो कुछ आसान तरीकों को अपनाकर घर की साफ सफाई झटपट निपटाई जा सकती है। इससे आपके समय की भी बचत होती है और पूरी तरह सफाई भी हो जाती है।

Read Also : Short Height Dressing Tips: कम हाइट वाली गर्ल्स अपनाएं ये फैशन टिप्स, ड्रेसिंग सेंस आएगा काम, आप दिखेंगी परफेक्ट 

सफाई की शुरुआत (How To Clean The House In Hindi)

सबसे पहले घर में लगे पंखों और खिड़की-दरवाजों से करें। सारी धूल, गंदगी एक बार में ही फर्श पर गिर जाए और इसे बार-बार साफ न करना पड़े। घर की सफाई करने से पहले दीवारों के जालों को हटाना और खिड़की, दरवाजों की धूल साफ करना बहुत जरूरी है।

ऐसे करे किचन की सफाई (Kitchen Cleaning Rules)

किचन में अक्सर धूल मिट्टी और तेल के दाग धब्बे सेल्फ, दीवार व फर्श पर आ जाते हैं। खाने पीने के डिब्बों पर धूल चढ़ जाती है। इसलिए किचन की सफाई सबसे पहले ही कर लें। दीवारों, रैंप और सिंक को डिश सॉप, गर्म पानी, ब्लीज और डिटर्जेंट की मदद से साफ कर सकते हैं।

डाइनिंग टेबल की सफ़ाई (Clean The House)

डाइनिंग टेबल की सफ़ाई करने के लिए पानी में थोड़ा नमक मिला लें। फिर इस पानी से टेबल को साफ करें। ऐसा करने से मक्खियां नहीं आएंगी।

बेडरूम और ड्राइंग रूम की सफाई (House Cleaning Rules )

बिखरे सामान, कपड़े, चादर, अलमारी आदि को व्यवस्थित कर सभी सामान को सही जगह पर रख दें। अपने बेडरूम और ड्राइंग रूम के सामान को व्यवस्थित कर लें।फिर सोफा, मेज, शो पीस आदि की धूल साफ कर ले और पॉलिश से चमका लें।

बाथरूम की सफाई (Easy Tricks)

पूरे घर की सफाई के बाद टाॅयलेट को साफ करें। सबसे पहले गर्म पानी औरब्रश की मदद से टॉयलेट सीट को धोएं। टॉयलेट घर की सफाई का सबसे जरूरी हिस्सा है। बाथरूम की फर्श, दीवारें और कोनों की भी सफाई करें।

Read Also : Health Benefits of Almond Milk: व्रत में खुद को एनर्जी से भरपूर बनाए रखने के लिए पिएं बादाम वाला दूध, और जानिए इसे बनाने की आसान विधि

Connect With Us : TwitterFacebook