गुरदासपुर : नए सीएम से हर वर्ग की जायज मांगे पूरी होने की आस बंधी : बैंस

0
444
गगन बावा, गुरदासपुर:
इंडियन नेशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस जिला गुरदासपुर की बैठक जिला प्रधान बलविंदर सिंह बैंस की अध्यक्षता में हुई। कांग्रेस आलाकमान की ओर से चरणजीत सिंह चन्नी को सीएम बनाने पर खुशी जताते हुए उन्होंने आशा जताई कि नया सीएम पंजाब के हर वर्ग की मुश्किलों का ध्यान रखते हुए उन्हें पूरा करेंगे। बैंस ने कहा कि हालांकि मौजूदा सरकार के पास समय बहुत कम है, लेकिन सीएम अपनी दूरदर्शी सोच से थोड़े समय में ही प्रमुख समस्याओं का हल निकालेंगे। इस मौके पर कानूनी सलाहकार एडवोकेट प्रकाश चंद शर्मा, प्रधान राम लुभाया, ऑफिस सचिव कृष्ण लाल, वरिष्ठ उपप्रधान राम लुभाया, सचिव सुनील कुमार, पुनीत गुप्ता, श्याम सिंह, तीरथ राम, विजय कुमार, प्रदीप कुमार, विक्रमजीत सिंह, रविंद्र कुमार, बोधराज, जसबीर चंद आदि मौजूद थे।