हरियाणा में आंगनबाड़ी वर्कर और हेल्पर का मानदेय दोगुना Honorarium Of Anganwadi Worker Doubled In Haryana

0
1036
Honorarium Of Anganwadi Worker Doubled In Manohar Raj
Honorarium Of Anganwadi Worker Doubled In Manohar Raj

आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़:
Honorarium Of Anganwadi Worker Doubled In Haryana: मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा सरकार सभी वर्गों के कल्याण के लिए ईमानदारी से काम कर रही है। सरकार ने समय-समय पर आंगनबाड़ी वर्कर और हेल्पर की मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार किया है और उनकी सभी मांगों को पूरा किया है। सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि हरियाणा, आंगनबाड़ी कार्यकतार्ओं को अपने हिस्से के मानदेय में सर्वाधिक 9961 रुपये का मासिक योगदान दे रहा है जबकि इसमें केंद्र का हिस्सा 2700 रुपए है। यह योजना केंद्र व राज्य सरकारों की 60:40 भागीदारी पर चलाई जा रही है।

पहले मिलता था 7500 मानदेय अब दोगुना Honorarium Of Anganwadi Worker Doubled In Haryana

गौर करने वाली बात है कि हरियाणा में वर्ष 2014 में आंगनबाड़ी वर्कर को 7500 रुपये और आंगनबाड़ी हेल्पर को 3500 रुपये बतौर मानदेय मिलता था, जो कि अब लगभग दोगुना हो चुका है। हरियाणा सरकार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को प्रति मास 12661 रुपये, मिनी आंगनबाड़ी वर्कर को 11401 रु व सहायिका को 6781 रुपये मानदेय दे रही है। यह मानदेय केंद्र के शेयर को मिलाकर है। हरियाणा सरकार द्वारा आंगनबाड़ी वर्कर व हेल्पर को जो मानदेय दिया जा रहा है वह उत्तर भारत के राज्यों में सर्वाधिक व देशभर में दूसरे स्थान पर है। Honorarium Of Anganwadi Worker Doubled In Haryana

      Haryana  
Year   Centre State      Total Delhi Punjab Chattisgarh WB Tamil Nadu
  90% 10% Extra Honorarium by State  
2014 Anganwadi

Worker

2700 300 4500 7500
2017 Anganwadi

Worker

60% 40% 5140 8140
1800 1200
2018 Anganwadi

Worker

1800 1200 8429 11429
2019 Anganwadi

Worker

2700 1800 7311 11811
2021 Anganwadi

Worker

2700 1800 8161 12661 9768 9500 6500 8250 12200

अन्य प्रदेशों से ज्यादा है हरियाणा में Honorarium Of Anganwadi Worker Doubled In Haryana

Honorarium Of Anganwadi Worker Doubled In Manohar Raj
Honorarium Of Anganwadi Worker Doubled In Manohar Raj

प्रवक्ता ने बताया कि हरियाणा की अपेक्षा तमिलनाडु में आंगनबाड़ी वर्कर को 12200 रुपये, छत्तीसगढ़ में 6500 रुपये, मध्यप्रदेश में 10 हजार रुपये, पश्चिम बंगाल में 8250 और पंजाब में 9500 रुपये मानदेय दिया जा रहा है जो कि हरियाणा से काफी कम है। इसी तरह मिनी आंगनबाड़ी वर्कर को हरियाणा में 11401 रुपये मानदेय दिया जा रहा है। Honorarium Of Anganwadi Worker Doubled In Haryana

अन्य प्रदेशों से तुलना Honorarium Of Anganwadi Worker Doubled In Haryana

तमिलनाडु में 9400 रुपये, तेलंगाना में 7800 रुपये, छत्तीसगढ़ में 4500 रुपये, मध्यप्रदेश में 5750 रुपये और पंजाब में 6300 रुपये मानदेय दिया जा रहा है। आंगनबाड़ी हेल्पर की बात करें तो हरियाणा में आंगनबाड़ी हेल्पर को 6781 रुपये मानदेय दिया जा रहा है। हरियाणा की तुलना में छत्तीसगढ़ में आंगनबाड़ी हेल्पर को 3250 रुपये, मध्यप्रदेश में 5000 रुपये, पश्चिम बंगाल में 4800 रुपये और पंजाब में 5000 रुपये मानदेय दिया जा रहा है। इन आंकड़ों से जाहिर हो रहा है कि हरियाणा में आंगनबाड़ी कार्यकतार्ओं और सहायिकाओं को अन्य राज्यों की अपेक्षा ज्यादा वेतन और सुविधाएं मिल रही हैं।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के हक में कई योजनाएं Honorarium Of Anganwadi Worker Doubled In Haryana
      Haryana  
Year

 

  Centre State      Total Delhi Punjab Chattisgarh WB Tamil Nadu
  90% 10% Extra

Honorarium by State

 
2014

 

Anganwadi Helper 1350 150 2000 3500
2017 Anganwadi Helper 60% 40% 2320 3820
900 600
2018

 

Anganwadi Helper 900 600 4215 5715
2019

 

Anganwadi Helper 1350 900 3795 6045
2021 Anganwadi Helper 1350 5431 4531 6781 4839 5000 3250 4800 8650

हरियाणा सरकार ने पिछले दिनों आंगनबाड़ी कार्यकतार्ओं, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकतार्ओं और आंगनबाड़ी सहायिकाओं के हक में कई घोषणाएं भी की हैं। आंगनबाड़ी कार्यकतार्ओं और मिनी आंगनबाड़ी कार्यकतार्ओं को सेवानिवृति पर 1 लाख रुपये तथा आंगनबाड़ी सहायिकाओं को 50 हजार रुपये की राशि प्रदान करने की घोषणा की गई है। इसके अलावा आंगनबाड़ी कार्यकतार्ओं, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकतार्ओं एवं सहायिकाओं को दुर्घटना होने उपरांत 2 लाख रुपये की राशि प्रदान करने की घोषणा मुख्यमंत्री द्वारा की गई है। वहीं जो आंगनबाड़ी कार्यकर्ता 10 वर्ष से अधिक सेवा का अनुभव रखती है उन आंगनबाड़ी कार्यकतार्ओं को वरिष्ठता एवं लिखित परीक्षा के आधार पर पॉलिसी के अनुसार पदोन्नत करने की घोषणा की गई है।

प्रोत्साहन राशि भी दी जा रही कार्यकर्ताओं को Honorarium Of Anganwadi Worker Doubled In Haryana

इसके साथ ही, कोविड 19 महामारी के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं द्वारा पूर्व में की गई ड्यूटी के लिए 1000 रुपये की एक मुश्त राशि प्रोत्साहन स्वरूप प्रदान करने की मुख्यमंत्री द्वारा घोषणा की गई है। हरियाणा सरकार द्वारा किसी आंगनबाड़ी वर्कर की छंटनी नहीं की जा रही है। साथ ही आईसीडीएस के निजीकरण की भी कोई योजना नहीं है।

Also Read: स्वयंसेवकों ने ग्रामीणों को किया स्वच्छता के प्रति जागरूक

Also Read: शिव पालकी पर फूलों की बारिश

Connect With Us : Twitter Facebook

SHARE