Holi Festival: होली पर्व पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मचाया धमाल

0
43
आरपीएस विद्यालय में तिलक होली खेलती शिक्षिकाएं ।
आरपीएस विद्यालय में तिलक होली खेलती शिक्षिकाएं ।
  • शिक्षकों ने नाच-गाकर व तिलक होली खेलकर पर्व की दी बधाई

Aaj Samaj (आज समाज), Holi Festival, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
आरपीएस विद्यालय में होली पर्व धूमधाम से मनाया गया।। इस दौरान विद्यालय शिक्षकों ने नाच-गाकर तथा तिलक होली खेली तथा पर्व की बधाई दी। कार्यक्रम में ग्रुप की चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव मुख्यातिथि रही जबकि अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. किशोर तिवारी ने की। इस दौरान ग्रुप के सीईओ इंजी. मनीष राव ने भी सभी स्टाफ सदस्यों व बच्चों को होली की शुभकामनाएं देते हुए सभी को पक्के रंगों की बजाय अबीर-गुलाल से तिलक होली खेलने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम के दौरान ग्रुप की चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव ने सभी को होली पर्व की बधाई देते हुए होली पर्व के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि जिस प्रकार से होली पर्व को वसंत ऋतु का संदेशवाहक माना जाता है। इस दिन सभी लोग आपसी मतभेद भुलाकर एक दूसरे को रंग लगाकर गले मिलकर आपसी भाईचारे का संदेश देते हैं। विद्यालय प्राचार्य डॉ. किशोर तिवारी ने कहा कि त्योहार जीवन में नई उमंग और उल्लास लेकर आते हैं। होली का त्योहार तो खासतौर पर इसी के लिए जाना जाता है, जब रंगों के साथ मन का गुबार भी हवा में उड़ा जाता है। काम और दूसरी व्यक्तियों के चलते बोझिल हो चुके मन को इससे शांति और ऊर्जा मिलती है।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने जमाया रंग

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के शिक्षकों द्वारा अनेक सुन्दर प्रस्तुतियां दी। शिक्षकों द्वारा भारतीय पर्वों के महत्व को दर्शाते दी गई शानदार प्रस्तुतियों को सभी ने सराहा। महिला शिक्षिकाओं द्वारा प्रस्तुत एकल व सामूहिक नृत्य पर खूब तालियां बजी। इस मौके पर अबीर गुलाल से तिलक होली खेलते हुए सभी ने एक-दूसरे को पर्व की बधाई दी। इस मौके पर विद्यालय के समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: Haryana ED Raid In Kurukshetra: BJP नेता के ठिकानों पर ईडी की रेड, कुछ दस्तावेज व 4 सूटकेस लेकर लौटी टीम

यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 24 Mar 2024: आज का दिन आपके लिए लंबे समय से रुके हुए कामों को पूरा करने के लिए रहेगा, पढ़ें अपना राशिफल

 

SHARE