Holi Colour Removal Tips : चेहरे पर लगे होली के जिद्दी रंगों को फेसवॉश से नहीं बल्कि देसी पैक्स से छुड़वाएं, जानिए कैसे

0
392
Holi Tips For Elder
Holi Tips For Elder

आज समाज डिजिटल, अंबाला: 
Holi Colour Removal Tips: होली के त्योहार पर लोग खूब मौज-मस्ती करते हैं।इसके आलावा रंग के बिना होली की कल्पना बहुत ही नीरस हो जाती है लोग एक-दूसरे के चेहरे पर रंग लगाकर बधाई देते हैं। मगर इस दौरान कई लोग कैमिकल युक्त या पक्के रंगों का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में चेहरे पर जम जाएं तो छुड़ाना बेहद मुश्किल होता है। इसके लिए लोग बार-बार फेसवॉश से चेहरा धोते हैं। मगर आप इन जिद्दी रंग को छुड़ाने के लिए कुछ देसी पैक्स लगा सकते हैं। आइए जानते हैं होली के जिद्दी रंग को कैसे घर पर आप आसानी से छुड़ा सकते हैं।

Read Also:  चौधरी व चन्नी कांग्रेस की हार के जिम्मेवार हरीश चौधरी को चलता किया जाए Charanjit Singh Channi and Harish Chaudhary Responsible For The Defeat

  1. खीरे का प्रयोग (Holi Colour Removal Tips In Hindi)

खीरे का रस निकालकर उसमें थोड़ा सा गुलाब जल और एक चम्मच सिरका मिलाकर पेस्ट तैयार करें, इससे मुइससे मुंह धोएं। खीरे का प्रयोग भी रंग छुड़ाने के लिए किया जाता रहा है। चेहरे के रंग भी छूट जाएंगे और त्वचा में निखार भी आ जाएगा।

2. दही का प्रयोग (Holi Special Beauty Tips)

आप दही का प्रयोग करके चेहरे पर लगे जिद्दी रंगों के दाग छुड़वा सकती हैं। इसके लिए प्रभावित जगह पर दही से 3-5 मिनट तक हल्के हाथ से मसाज करें। फिर चेहरा धो लें। इससे होली का रंग धीरे-धीरे हल्का होकर निकल जाएगा।

3. नींबू का प्रयोग (Holi Skin Care Tips)

नींबू विटामिन सी की मात्रा से भरपूर होता है। आप चाहें तो नींबू का इस्तेमाल करके भी चेहरे पर लगे होली के रंग को कम कर सकते है। इसके लिए एक कटोरी में 1 चम्मच बेसन, 1 चम्मच शहद और जरूरत अनुसार नींबू मिलाकर प्रभावित जगह पर लगाएं। फिर इसे हल्के से 3-5 मिनट रगड़ें बाद में पानी से साफ कर लें।

4. जौ का आटा व बादाम का तेल (Holi Special)

जौ का आटा व बादाम का तेल भी लोग शरीर पर लगे जिद्दी रंग को छुड़ाने में करते हैं। इनके तेल को त्वचा पर लगाकर रंग को साफ किया जा सकता है। साथ ही थोड़ी सी मुलतानी मिट्टी चम्मच गुलाब जल और कुछ बूंदें बादाम तेल की मिलाएं। फिर इसे प्रभावित जगह पर लगाकर हल्के से रगड़ें और पानी से साफ कर लें।

5. संतरे के छिलके व मसूर की दाल (Holi Colour Removal)

चेहरे पर रंग जम गए हैं तो संतरे के छिलके व मसूर की दाल और बादाम को दूध में पीसकर पेस्ट बनाएं इस तैयार उबटन को पूरी त्वचा पर मसलें और और धो लें। आपकी त्वचा साफ हो जाएगी और उसमें निखार भी आएगा।

Read Also: पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया ने करनाल वासियों को दी होली की शुभकामनाएं Superintendent Of Police Gangaram Poonia Wished Holi

Read Also:  लोकसभा अध्यक्ष के माध्यम से रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव से फाटक खुलवाने और सब-वे बनवाने की करी मांग Demand For Opening Of Gates And Construction Of Sub-Ways

Connect With Us : TwitterFacebook

 

SHARE