History Sheeter Murdered : मां को मारे गए थप्पड़ का बदला लेने के लिए हिस्ट्री शीटर की चाकुओं से गोदकर हत्या

0
41
History Sheeter Murdered
पुलिस के मुताबिक मृतक जितेंद्र ने आरोपियों की मां को थप्पड़ मारा था, जिसकी रंजिश में इस वारदात को अंजाम दिया गया
Aaj Samaj (आज समाज),History Sheeter Murdered,सोनीपत  : हरियाणा के दिन सोनीपत में खूनी होली खेली गई। जिला के गांव जठेड़ी में कुछ युवकों ने हिस्ट्री शीटर की चाकुओं से गोदकर की हत्या कर दी। देर शाम इस वारदात को अंजाम दिया गया। बदमाशों ने युवक को मारकर उसका शव खेतों के पास फेंक दिया। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और फिर एफएसएल टीम ने वारदात स्थल से सुराग एकत्रित किए।  वहीं, शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में भिजवाया गया।

हत्या के दोनों आरोपी गिरफ्तार 

पुलिस इस हत्या को अंजाम देने वाले दोनों सगे भाई रितिक और तुषार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर गहनता से पूछताछ की। आरोपियों ने बताया जितेंद्र उर्फ मोनू ने आपसी रंजिश में कुछ कुछ दिन पहले उनकी मां को थप्पड़ मारा था। इस थप्पड़ का बदला लेने के लिए उन्होंने इस हत्याकांड को अंजाम दिया है। इस बारे राई थाना प्रभारी उमेश कुमार ने बताया कि मृतक की मां की शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही दोनों के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल किया गया हथियार भी बरामद कर लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों को कोर्ट में पेश किया गया है। मृतक जितेंद्र पर पहले ही आपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं इस वारदात को अंजाम देने वाले दोनों भाइयों का कोई अपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला। जितेंद्र ने आरोपियों की मां को थप्पड़ मारा था, जिसकी रंजिश में इस  वारदात को अंजाम दिया गया।

जमानत पर जेल से बाहर आया था जितेंद्र

मृतक की पहचान जितेंद्र उर्फ मोनू के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। वारदात की सूचना मिलने के बाद सोनीपत राई थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भिजवाया है।  उल्लेखनीय है कि जितेंद्र उर्फ मोनू पर एनडीपीएस एक्ट व हत्या प्रयास जैसे कई संगीन मुकदमे दर्ज थे। वह जमानत पर जेल से बाहर आया था, लेकिन उसे ये नहीं मालूम था कि ये उसकी आखिरी होली होगी। पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

चाय की दुकान चलाता था जितेंद्र

गांव जठेड़ी निवासी कमलेश ने बताया कि उसका बेटा जितेंद्र (40) घर पर रहता था वह चाय की दुकान चलाता था। उन्हें जानकारी मिली की गली में उसके बेटे का शव पड़ा हुआ है। उसके बेटे को घर में घुसकर हत्या कर उसके शव को गली में बाहर लाकर डाल दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे तो उसके बेटे की गले पर चाकू से वार कर बेरहमी से हत्या की हुई थी।
SHARE