Hisar News :  बिश्नोई मंदिर में श्री कृष्ण जन्मोष्टमी उत्सव एवं श्री गुरू जंभेश्वर भगवान के 574वां अवतार दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया  

0
134
Shri Krishna Janmashtami festival was celebrated with great pomp in Bishnoi temple
(Hisar News) हिसार। स्थानीय बिश्नोई मंदिर में श्री कृष्ण जन्मोष्टमी उत्सव एवं श्री गुरू जंभेश्वर भगवान के 574वां अवतार दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि के रूप में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के संरक्षक एवं बिश्नोई रत्न चौ. कुलदीप बिश्नोई ने की। मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरू जंभेश्वर भगवान के दिखाए मार्गों पर चलकर ही आदर्श समाज का निर्माण कर सकते हंै। आज से साढ़े 500 वर्ष पूर्व ही गुरू महाराज ने जीव व पर्यावरण रक्षा के लिए पूरी दुनिया को चेता दिया था। आज उनके सिद्धांत को पूरी दुनिया मान रही है। उन्होंने कहा कि चौ. भजनलाल के बाद कुलदीप बिश्नोई बिश्नोई समाज को एकजुट रखकर राष्ट्रीय स्तर पर नेतृत्व कर रहे हैं और हर समय कुलदीप बिश्नोई मुझे व केन्द्रीय नेताओं को समाज की मांगों व समस्याओं के बारे में अवगत करवाते रहते हैं।
आचार संहिता के कारण मैं घोषणा तो नहीं कर पाउंगा, पर मैं आप सबको विश्वास दिलाता हूँ कि आप सबके सहयोग व समर्थन से 4 अक्तूबर के बाद प्रदेश में हमारी तीसरी बार सरकार बनेगी तो कुलदीप बिश्नोई की व बिश्नोई सभा हिसार ने जो भी मांगें रखी हैं, उन्हें मैं पहली कलम से पूरा करूंगा। जिस प्रकार से चौ. भजनलाल को आपने समर्थन व सहयोग देकर राजनीति की ऊंचाईयों तक पहुंचाया था उसी प्रकार आप कुलदीप बिश्नोई को मजबूती से साथ दें। मैं विश्वास दिलाता हूँ कि कुलदीप बिश्नोई को भारतीय जनता पार्टी में बहुत बड़ा सम्मान मिलेगा।
कुलदीप बिश्नोई ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि जिस प्रकार से चौ. भजनलाल हर समय आम जनता की सुनवाई करते थे और उनके हर कार्य को पूरा करने का प्रयास करते थे, उसी प्रकार माननीय मुख्यमंत्री नायब सैनी भी सहजता, सरलता से हर आदमी से मिलकर उनकी समस्याओं को दूर करने का प्रयास करते हैं। एक साधारण कार्यकत्र्ता से मुख्यमंत्री तक पहुंचकर भी नायब सैनी में चौ. भजनलाल की तरह विनम्रता व अपनापन है। नायब सैनी ने बहुत कम समय में जनहित में अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं एवं घोषणाएं की, जिससे राज्य के हर वर्ग में उत्साह है। मैं अपने समाज के लोगों से कहना चाहता हूँ कि जिस प्रकार आपने चौ. भजनलाल व उनके बाद मेरे ऊपर अपने स्नेह का हाथ रखा है, उसी प्रकार आगे भी अपना साथ, समर्थन, सहयोग मुझे व मेरे बेटे भव्य बिश्नोई को देते रहें, ताकि हम मजबूती से आपकी आवाज उठाते रहें। इससे पूर्व आदमपुर के विधायक भव्य बिश्नोई ने कार्यक्रम को संबोधि करते हुए कहा कि गुरू जंभेश्वर भगवान के दिखाई राह पर चलकर ही हम अपने समाज को आगे ले जा सकते हैं। चौ. भजनलाल जी ने अपने कार्यकाल में पर्यावरण रक्षा की दिशा में अनेक ऐतिहासिक कार्य किए, जो आगे चलकर मील का पत्थर साबित हुए। गुरू जंभेश्वर के नाम पर हिसार में विश्व स्तरीय गुरू जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की स्थापना की। उन्होंने कहा कि आदमपुर की जनता व समाज ने पिछले उपचुनाव में मुझे अपना समर्थन व आशीर्वाद देकर विधायक बनाया। मैंने जो उपचुनाव में वादे किए थे, उनमें से ज्यादातर बड़े कार्यों व मांगों को उन्होंने पूरा करने का प्रयास किया है। वैसे तो जो 1.5 साल में मैंने और भव्य ने बहुत विकास कार्य करवाने का प्रयास किया है, परंतु आदमपुर पिछले 26 सालों से विकास के मामले में पिछड़ा हुआ था, जिस कारण आदमपुर में जो विकास कार्य व निजी कार्य वे और भव्य बिश्नोई नहीं करवा पाए, उन्हें जल्द से जल्द पूरा करवा सकें।
कार्यक्रम को कैबिनेट मंत्री कमल गुप्ता, विधायक दुडाराम, पूर्व मंत्री सावित्री जिंदल, विधायक लक्ष्मण नापा, पूर्व डीजीपी एल.आर. बिश्नोई., प्रधान जगदीश कड़वासरा ने भी संबोधित किया। इस दौरान डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा, विधायक विनोद भ्याणा, रणधीर पनिहार, एच.ए.यू. के कुलपति प्रो. बलदेव राज कम्बोज, पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल, पूर्व सांसद डी.पी. वत्स, पूर्व मंत्री प्रो. छत्रपाल, गौतम सरदाना, शकुंतला राजलीवाला, नरेश जांगड़ा, ओमप्रकाश जांगड़ा, सुभाष जांगड़ा, अजय जांगड़ा, बलदेव खोखर, सुभाष देहडू, राजाराम खिचड़, भाजपा जिला प्रधान अशोक सैनी, रवि सैनी, सहदेव कालीराणा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे।