Hisar News : एक पेड़ माँ के नाम मुहीम को भूमि मित्र संस्था ने युवाओं व महिला ने मिलकर पर्यावरण अलख जगा रहे 

0
141
Bhoomi Mitra Sanstha started a campaign for one tree in the name of mother, together with the youth and women, to raise awareness about the environment
(Hisar News) हांसी । भूमि मित्र संस्था ने पर्यावरण संरक्षण में चलाई अपनी मुहीम व प्रशासन  द्वारा एक “पेड़ माँ के नाम” मुहीम को आगे बढ़ाते हुए गाँव थुराणा में पौधा रोपण व जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया |
इस संस्था का उद्देश्य वृद्धों को साथ लेकर युवा टीम समाज में पर्यावरण क्षेत्र में पिछलें कई वर्षों से काम कर रहे है । इस पूनित कार्य मे महिलाए भी बड़चढ़ कर हिस्सा लेती है ।  पुलिस विभाग में कार्यरत कर्मी अमन दीप पान्नु का सराहनीय योगदान पर्यावरण में जुटा हुआ है ।
कार्यक्रम में गांव के सबसे बुजर्ग व्यक्ति व महिला ने बच्चो , युवाओं के साथ मिलकर पौधा रोपण किया और पर्यावरण व सामाजिक जीवन की बातें साँझा कर विशेष संदेश दिया | युवाओं ने बुजर्गो को पगड़ी पहना उनका सम्मान किया और उनके लम्बे जीवन यात्रा के मुख्य पल जाने |  फाउंडेशन की प्रवक्ता रेनू ने कहा की समाज के हर वर्ग के मिलकर कार्य करने से परिणाम अच्छे होते है | और हम इसी को समझते हुए एक साथ पौधा रोपण करने में लगे हैं |  भूमि मित्र सुन्दर फौजी ने बताया की हमने अब तक 15 गावों में 27000 हजार पौधे रोपित व वितरित किए है और इसके लिए एक नर्सरी भी चलाते है जहां से पुरे साल निःशुल्क पौधे दिए जाते है | इस मौके पर पर्यावरण  सेवा में लगे शेरसिंह जांगड़ा को सम्मानित किया गया | कार्यक्रम में विशेष तौर पर गांव के सबसे बुजर्ग राजमल सिंह ,स्वरूप के साथ रामदिया पन्नू , जगदीश ,भूमि मित्र सुमित सिंघमार,दीपक पन्नू ,राकेश,,मुन्ना मलिक ,अरमान , अमनदीप पन्नू व महिलाए और बच्चे शामिल हुए |