(Hisar News) हिसार। हरियाणा के प्रसिद्ध गायकार स्वर्गीय राजू पंजाबी की प्रथम पुण्य तिथि पर इंसानियत फाउंडेशन ट्रस्ट की और से विशाल रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में हिसार के आसपास के क्षेत्र के साथियों ने बढ़ चढ़ कर रक्त दान में सहयोग किया । प्रोग्राम में हरियाणवी कलाकारों ने इस शिविर में पहुंच कर रक्त दान किया और राजू पंजाबी जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए । कार्यक्रम में राजू पंजाबी जी की छोटे भाई बलवंत जी एवम प्रसिद्ध गायकार भाई राम मेहर मेहला जी ने राजू जी के संघर्ष के बारे में बताया और उनके जीवन के कुछ अहम अंश सांझा किए। इस कार्यक्रम में पूरे हरियाणा से पहुंचे प्रसिद्ध कलाकार भाई बॉय जैलदार, PK राजली, गायकार सोनिया चहल, मॉडल सेमवी एवम अन्ने बी, और वीनू गौर जैसी महान हस्तियों ने राजू पंजाबी को उनके साथ बिताए पलो को याद किया और श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
संस्था के मुख्य अथिति श्री विकास पुनिया जी ने सभी आयोजक करतो का इस सफल आयोजन का हार्दिक धन्यवाद एवम आभार व्यक्त किया । और बताया के हर वर्ष हरियाणा के म्यूजिक इंडस्ट्री को अंतराष्ट्रीय पटल पर पहचान दिलाने वाले असाधारण प्रतिभा के धनी भाई राजू पंजाबी की पुण्य तिथि पर हर वर्ष रक्त दान शिविर लगाते रहने की बात कही जिससे उनको अपने दिलों में जिंदा रखा जा सके । रोहतक से पहुंचे *नन्हे सरफरोश* के लेखक डॉ कंवल किशोर जी के उपन्यास का मंच पर मौजूद हरियाणा के विख्यात कलाकारों द्वारा विमोचन किया गया और रक्त दान कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए ।