गुरदासपुर: हिंदू मंदिरों में बेअदबी बर्दाश्त नहीं की जाएगी : रोहित महाजन

0
465
गगन बावा, गुरदासपुर:
शिवसेना पंजाब की मीटिंग जिला प्रवासी प्रधान जोगिंदर शर्मा की अध्यक्षता में धारीवाल में हुई, जिसमें पंजाब युवा प्रधान रोहित महाजन विशेष रूप से शामिल हुए। महाजन ने बताया कि कलानौर के ऐतिहासिक शिव मंदिर में हुई घटना बेहद शर्मनाक है। शिवसेना पंजाब इस बात का कड़ा विरोध करती है। उन्होंने कहा कि समझ में से परे है कि इस तरह की घटनाएं ज्यादातर हिंदुओं मंदिरों में ही क्यों होती हैं। आए दिन कोई न कोई घटना सुनने को जरूर मिलती है। महाजन ने पंजाब सरकार से अपील की कि इस तरह के शरारती तत्वों को कम से कम 5 वर्ष की सजा का प्रावधान होना चाहिए ताकि कोई भी ऐसी हरकत करने से पहले सोचे। दूसरी तरफ महाजन ने एसएसपी गुरदासपुर से अपील की है कि आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि दूसरे लोगों को भी सीख मिल सके। इस अवसर पर डॉक्टर राजू, रोमी महाजन, राकेश खोसला, हरजीत सिंह, नरेंद्र, राकेश, सागर, आकाश, धनंजय, विकास, अनिरुद्ध आदि मौजूद थे।
SHARE