अफगानिस्तान से हिंदू-सिखों को सुरक्षित निकाला जाए: शर्मा

0
282

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने केंद्र सरकार को लिखा पत्र
आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़:
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने अफगानिस्तान में तालिबान और वहां की सरकार के बीच चल रही सत्ता की लड़ाई के चलते वहां लगातार खराब होते हालात के बीच वहां मौजूद हिंदू और सिख परिवारों को सुरक्षित निकालने के लिए भारत सरकार तथा भारत के विदेश मंत्रालय से पत्र लिख कर अपील की है। उन्होंने कहा कि वहां पर फंसे हिंदू-सिख परिवारों को जल्द से जल्द मदद मुहैया कराई जाए। अश्वनी शर्मा ने कहा कि अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा होने से वहां की राजधानी सहित पूरे देश में कोहराम मचा है और लोग तालिबान से जान बचाकर भाग रहे हैं। उन्होंने कहाकि अफगानिस्तान के छह गुरुद्वारों में से केवल एक गुरुद्वारा साहिब खुला हुआ है और वहां पर फंसे लोगों में लुधियाने में रह रहे अफगानिस्तानियों के स्वजन भी हैं और वहां रहते हिंदू-सिख खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। शर्मा ने कहा हालांकि भारत सरकार तथा भारतीय विदेश मंत्रालय लगातार अफगानिस्तान की बद से बदतर हो चुकी स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है, लेकिन वहां पर फंसे हुए हिंदू-सिख परिवार इस वक्त बहुत बड़ी मुसीबत में हैं, क्योंकि तालिबान और वहां के कट्टरपंथियों द्वारा ढाए जा रहे जुल्मों के बारे में सारी दुनिया अच्छे से जानती है। उन्होंने कहाकि अफगानिस्तान से आ रही रिपोर्ट्स बताती हैं कि वहां स्थिति कितनी संवेदनशील है। उन्होंने भारत सरकार से अपील की कि वो पहल के आधार पर वहां से हिंदू-सिख परिवारों को सुरक्षित निकलने का प्रबंध करे।

SHARE