Hina Khan Updates: कैंसर से जंग लड़ रही एक्ट्रेस नई समस्या से पीड़ित, छूटा खाना-पीना

0
382
Hina Khan Updates कैंसर से जंग लड़ रही एक्ट्रेस नई समस्या से पीड़ित, छूटा खाना-पीना
Hina Khan Updates : कैंसर से जंग लड़ रही एक्ट्रेस नई समस्या से पीड़ित, छूटा खाना-पीना

Bollywood News, (आज समाज), मुंबई: कैंसर से जंग लड़ रही एक्ट्रेस हिना खान एक और मुश्किल में फंस गई हैं और इस समस्या के चलते उनका खाना-पीना भी छूट गया है। एक्ट्रेस शुरू से अपना हेल्थ अपडेट दे रही हैं और ताजा जानकारी में  हिना ने बताया है कि उन्हें म्यूकोसीटिस हो गया है।

अंदाजा नहीं था इतनी जल्दी ऐसी परेशानी हो जाएगी

शुरुआती कीमोथेरेपी के बाद पहले बालों का तेजी से झड़ना जड़ना और फिर पर कुछ निशानों के साथ एक्ट्रेस ने कीमोथेरेपी के साइड इफेक्ट्स का जिक्र फैंस के साथ किया था। हिना खान ने हाल ही बताया था कि उनकी 5 कीमो पूरी हो चुकी हैं और तीन कीमो बाकी हैं। उन्होंने कहा था, आने वाले दिन उनके लिए मुश्किल होने वाले हैं, लेकिन इतनी जल्दी ऐसी परेशानी हो जाएगी कि खाना-पीना मुश्किल हो जाए, इसका उन्हें अंदाजा नहीं था।

फैंस से मांगी मदद

36 साल की हिना ने खुद को कैंसर में कीमोथैरेपी से होने वाले साइडइफेक्ट म्यूकोसीटिस  होने का जिक्र करते हुए फैंस से मदद मांगी है। एक्ट्रेस ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा कर म्यूकोसीटिस होने का खुलासा किया है, जिसके बाद से फैंस काफी परेशान हैं। एक्ट्रेस फैंस से मदद मांगती हुई नजर आ रही हैं। इसका कारण म्यूकोसीटिस है, जिसके चलते उन्हें खाने पीने में तकलीफ हो रही है।

उपयोगी उपचार बताएं फैंस : एक्ट्रेस

एक्ट्रेस ने लिखा- कीमोथैरेपी का एक और साइडइफेक्ट म्यूकोसिटीस। मैं इसके लिए डॉक्टर की सलाह को फॉलो कर रही हूं, लेकिन आपमें से अगर कोई इससे गुजरा है या फिर इस बारे में जानता है तो उपयोगी उपचार बताएं। उन्होंने आगे लिखा- जब आप कुछ खा नहीं पाते हैं तो ये और मुश्किल हो जाता है। यदि कोई उन्हें सलाह देता है तो इससे उन्हें बहुत मदद मिलेगी. उन्होंने कैप्शन में, प्लीज सजेस्ट, दुआ, भी लिखा है।

फैंस बता रहे घरेलू नुस्खे, कोई कर रहा दुआ

हिना के इस पोस्ट के बाद उनके कुछ फैंस उन्हें घरेलू नुस्खे बता रहे हैं। कोई उन्हें अपने एक्सपीरियंस से इससे निपटने के नुस्खे बता रहा है तो कोई उनके लिए दुआ कर रहे हैं। एक ने उन्हें सुझाव देते हुए लिखा, नारियल का पानी, चुकंदर का जूस, आइसक्रीम, कस्टर्ड ट्राय करें। एक यूजर ने लिखा, मेरी मां इससे गुजरी हैं और हम उन्हें नारियल का पानी पिलाते थे। आपके जल्द ठीक होने की कामना करते हैं। एक ने अन्य ने लिखा, नरम खाना और प्रोटीन से भरा खाना खाएं।

जानिए क्या है म्यूकोसीटिस

एनएचएस के मुताबिक यह कीमोथेरेपीरेडियोथेरेपी का साइड इफेक्ट है, जिसमें मुंहआंत में सूजन व दर्द होता है। म्यूकोसाइटिस के चलते मरीज को मुंह सूखना, छाले होना, बदबू आना, खाने-पीने में कठिनाई, दस्त, मल के साथ खून आना, कब्ज की समस्या हो सकती है।

अमेरिका रवाना हुई हिना

बता दें कि कीमोथैरेपी के बीच हिना खान अमेरिका रवाना हो गई हैं। वहीं वो इलाज के लिए गई हैं या किसी प्रोजेक्ट के सिलसिले में ये अभी साफ नहीं हुआ है। हालांकि, रिपोर्ट्स के अनुसार हिना खान ब्रेस्ट कैंसर का ट्रीटमेंट करवाने के लिए ही अमेरिका गई हैं। एक्ट्रेस को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया और इस दौरान वह पिंक कलर का सूट पहने, सनग्लासेस लगाए दिखाई दीं।