Hina Khan Health: ब्रेस्ट कैंसर के चलते इन दिनों बेहद तेज दर्द से जूझ रही एक्ट्रेस हिना खान, पापा को कर रहीं मिस

0
349
Hina Khan Health बेहद तेज दर्द से जूझ रही हिना खान, पापा को कर रहीं मिस
Hina Khan Health : बेहद तेज दर्द से जूझ रही हिना खान, पापा को कर रहीं मिस

Actress Hina Khan Health Updates, (आज समाज), मुंबई: ब्रेस्ट कैंसर की स्टेज 3 से जूझ रही मशहूर टीवी अभिनेत्री हिना खान ने एक बार फिर अपनी सेहत की जानकारी दी है। मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में भर्ती हिना के साथ इस मुश्किल घड़ी में उनकी मां हैं, लेकिन वह अपने पापा को बेहद मिस कर रही हैं। इससे पहले हिना खान ने अपने पापा के साथ फोटो का एक कोलाज शेयर किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था, मिस यू। एक्ट्रेस इस जंग में अपने पिता को तहेदिल से याद कर रही हैं, लेकिन दुख इस बात का है कि पापा की लाडली रही हिना के पास, इस दर्द को बांटने के लिए उनके पापा नहीं हैं।

  • पापा के साथ शेयर किया था फोटो का एक कोलाज

एक्ट्रेस के ठीक होने की दुआएं कर रहे फैंस

सोशल मीडिया पर फैंस को लगातार अपना हेल्थ अपडेट दे रही हिना ने हाल ही में कहा कि उनकी कीमोथेरेपी शुरू हो गई है, लेकिन उन्हें हर रोज कैंसर के भंयकर दर्द से गुजरना पड़ रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि इस मुश्किल समय में वह अपने पापा को बहुत मिस कर रही हैं। इस खबर के बाद से एक्ट्रेस के फैंस काफी दुखी हैं और लगातार वे उनके ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।

आज भी अक्षरा के नाम से फेमस हैं हिना

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ टीवी सीरियल से घर-घर में फेवरेट बनीं हिना खान लोगों के बीच में आज भी अक्षरा के नाम से फेमस हैं। उन्होंने कैंसर के निदान के दौरान लगातार दर्द में रहने के बारे में खुलासा किया है।

कुछ दिन पहले इपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखी थी यह बात

कुछ दिन पहले हिना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक नोट लिखा, जिसमें उन्होंने दर्द के बावजूद मुस्कुराने की बात कही थी। उन्होंने लिखा- ‘लगातार दर्द में रहना, हां, लगातार-हर एक सेकंड। वह व्यक्ति मुस्कुरा रहा है? लेकिन वो अभी भी दर्द में है। वह व्यक्ति इसके बारे में बात नहीं करता? लेकिन वो अभी भी वो दर्द में है। वो शख्स कहता है, मैं ठीक हूं, लेकिन तब भी वो दर्द में है। हिना खान ने अपनी इंस्टा स्टोरीज पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें लिखा था, बस एक और दिन, दुआ करिए। इस तस्वीर में हिना खान अस्पताल के बेड पर लेटी हुई दिखाई दे रही हैं।

सोशल मीडिया हैंडल पर की थी यह घोषणा

हिना ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया हैंडल पर यह भी घोषणा की थी कि उन्होंने कैंसर की इस जंग के बीच काम फिर से शुरू कर दिया है। अभिनेत्री ने लिखा था, कैंसर की जंग के बीच मेरा पहला असाइनमेंट, चुनौतीपूर्ण है, खासकर जब जीवन की सबसे बड़ी चुनौतियों झेलनी पड़नी रही हों। अपना जीवन अच्छे दिनों में जीना न भूलें, चाहे वे कितने ही कम हों। इन दिनों का आज भी महत्व है। बदलाव को स्वीकार करें, अंतर को अपनाएं व इसे नार्मल बनाएं।