Himachal News : स्वयं सहायता समूह ही हिम ट्रेडिशन के ब्रांड एम्बेसडर: रस्तोगी

0
213
Himachal News : स्वयं सहायता समूह ही हिम ट्रेडिशन के ब्रांड एम्बेसडर: रस्तोगी
Himachal News : स्वयं सहायता समूह ही हिम ट्रेडिशन के ब्रांड एम्बेसडर: रस्तोगी

Himachal News : शिमला। जाइका वानिकी परियोजना (Jaika Forestry Project) के अंतर्गत प्रदेश के विभिन्न स्वयं सहायता समूहों को उनके उत्पादों की अच्छी बिक्री के लिए शिमला (shimla) में रणनीति बनाई गई। शनिवार को यहां आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला के दौरान स्वयं सहायता समूहों और ग्राम वन विकास समितियों के प्रधान एवं सचिवों को उत्पादों की मार्केटिंग (Marketing) के बारे में जागरूक करवाया गया।

परियोजना के मुख्य परियोजना निदेशक (Chief Project Director) समीर रस्तोगी (Sameer Rastogi) ने यहां पहुंचे सभी प्रतिनिधियों को आजीविका में और अधिक सुधार करने बारे सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूह के प्रतिनिधि ही वानिकी परियोजना का अपना ब्रांड हिम ट्रेडिशन (Him Tradition) के ब्रांड एम्बेसडर हैं। उन्होंने उत्पादों की बेहतरीन मार्केटिंग के लिए 5 पी यानी प्रोडक्ट (Product), प्राइज (Price), प्रोमोशन (Promotion), पोजिशनिंग (Positioning) और पैकेजिंग (Packaging) का पाठ पढ़ाया।

समीर रस्तोगी ने कहा कि परियोजना से जुड़े सभी स्वयं सहायता समूह तरह-तरह के प्राकृतिक उत्पाद तैयार कर ओपन मार्केट (Open Market) को टक्कर दे रहे हैं जिसके आने वाले समय में अच्छे परिणाम सामने आएंगे। आईआईईएसटी एंड एफ (IIEST & F) दिल्ली के डायरेक्टर रिलेशन (Director Relation) अनिल शर्मा (Anil Sharma) ने कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में शिरकत की।

उन्होंने यहां उपस्थित प्रतिनिधियों को उत्पादों की अच्छी कमाई और बेहतरीन मार्केटिंग के टिप्स दिए। उन्होंने फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्स अथॉरिटी आफ इंडिया (Food Safety and Standards Authority of India), वेबसाइट (website) और ब्रांडिंग (branding) की अहमियत के बारे में अवगत करवाया। इस अवसर पर परियोजना के जैव विविधता विशेषज्ञ डा. एसके काप्टा, कार्यक्रम प्रबंधक विनोद शर्मा और विषय वस्तु विशेषज्ञ रीना शर्मा ने भी प्रतिनिधियों को संबोधित किया। Himachal News

यह भी पढ़ें : Maharashtra News: पुणे में हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, पायलट घायल, तीन यात्रियों को मामूली चोटें