Himachal News : योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाएं अधिकारी: राजेश धर्माणी

0
45
Himachal News : योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाएं अधिकारी: राजेश धर्माणी
Himachal News : योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाएं अधिकारी: राजेश धर्माणी

Himachal News : बिलासपुर। बिलासपुर जिला विकास एवं 20-सूत्रीय कार्यक्रम समीक्षा समिति (Bilaspur District Development and 20-Point Program Review Committee) की बैठक नगर नियोजन, आवास एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री (Minister of Town Planning, Housing and Technical Education) राजेश धर्माणी (Rajesh Dharmani) की अध्यक्षता में हुई। बैठक में धर्माणी ने विभागीय अधिकारियों से जनकल्याण के हित में चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी ली।

मंत्री ने बताया कि प्रथम तिमाही के दौरान जिले में 98,088 जॉब कार्ड (job card) जारी करके 4,43,155 लोगों को रोजगार प्रदान किया गया। उन्होंने कहा कि जिले मे जितने भी स्वयं सहायता समूह हैं उन्हें सक्रिय करने की आवश्यकता है। इसके लिए प्रयास होने चाहिएं। उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूहों को आर्थिक रूप से मजबूद करने के लिए एक योजना तैयार की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में काफी संख्या में पर्यटक आते हैं।

उन्होंने सम्बधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि फोरलेन के किनारे स्वयं सहायता समूह कि गतिविधियों को प्रदर्शित करने के लिए स्थान विकसित करने के लिए भूमि चयनित करे। राजेश धर्माणी ने कहा कि प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे आमजन को जागरूक करने के लिए व्यापक प्रचार प्रसार सुनिश्चित किया जाए ताकि पात्र लोग इन योजनाओं के बारे में अवगत होकर लाभान्वित हो सके।

सार्वजनिक वितरण प्रणाली पर उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को निधारित समय पर राशन वितरण करना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि निर्धारित लक्ष्यों को पुरा करना ही उदेश्य नहीं होना चाहिए, बल्कि पात्र व्यक्ति तक लाभ पहुंचना चाहिए। उन्होंने कृषि विभाग (Agriculture Department) को निर्देश दिए कि जिन पात्र किसानों को बीज उपलब्ध करवाया गया है, विभागीय अधिकारी उन क्षेत्रों में जाकर निरीक्षण करे कि किसानों द्वारा बीज का उपयोग स्वयं की भूमि में किया गया है।

उन्होंने बागवानी व कृषि विभाग (Horticulture and Agriculture Department) के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए वे किसानों व बागवानों के साथ अच्छी गुणवत्ता युक्त फसल की पैदावार के लिए आपसी तालमेल से कार्य करें। बीज और लगाए जाने वाले पौधों के बारे में आवश्यक चर्चा करें ताकि सरवाइवल दर बढ़ सके। बैठक में क्षेत्रीय विकेंद्रीकृत योजना (SDP), पिछड़ा क्षेत्र उपयोजना (BASP), मुख्यमंत्री ग्राम पथ योजना (MMGPY) तथा विकासमय जन सहयोग (VMJS) के तहत विभिन्न विकासात्मक योजनाओं के तहत कार्यों पर चर्चा करके पूर्व व्यापी (Ex-post facto) अनुमोदित किया गया।

इसके अतिरिक्त गैर सरकारी सदस्यों द्वारा भी क्षेत्र विकास कार्य के लिए सुझाव रखे गए। मंत्री ने गैर सरकारी सदस्यों से कहा कि आगामी बैठक में एजेंडे सहित उपस्थित हो। इस मौके पर विधायक त्रिलोक जम्वाल, MLA आबिद हुसैन सादिक, SP संदीप धवल, ADC डा. निधी पटेल, SDM सदर अभिषेक गर्ग (IAS), SDM घुमारवीं गौरव चौधरी, SDM झंडुता योगराज धीमान, राज्य सहकारी बैंक के निदेशक सुनील शर्मा, जिला कांग्रेस अध्यक्षा अंजना धीमान के अतिरिक्त विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा गैर सरकारी सदस्य उपस्थित रहे। Himachal News

यह भी पढ़ें : Himachal News : पद्म पुरस्कार के लिए आवेदन 9 अगस्त तक