Himachal News : हिमाचल प्रदेश में Monsoon ने दी दस्तक

0
71
Himachal News : हिमाचल प्रदेश में Monsoon ने दी दस्तक
हिमाचल प्रदेश में Monsoon ने दी दस्तक

Himachal News : शिमला। हिमाचल प्रदेश में दक्षिण-पश्चिम Monsoon ने दस्तक दे दी है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार गुरुवार (27 जून) को प्रदेश के कई हिस्सों में Monsoon पहुंच गया है और बाकी बचे इलाकों में 2-3 दिनों के भीतर इसके प्रवेश करने की संभावना है।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने इसकी पुष्टि की है। उधर, प्रदेश में अगले 4-5 दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

3 जुलाई तक लगातार बारिश का पूर्वानुमान Himachal News

राज्य में 3 जुलाई तक लगातार बारिश का पूर्वानुमान है और 28 जून से बारिश के रफ्तार पकड़ने की प्रबल संभावना है। बता दें कि पिछले साल राज्य में मानसून 24 जून को पहुंचा था।

वैसे हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में मानसून के आगमन की सामान्य तिथि 22 जून है। राज्य में मानसून का सबसे पहले आगमन 9 जून, 2000 को हुआ था और यह सबसे अधिक देरी से 5 जुलाई, 2010 को पहुंचा था।

भारी बारिश का येलो अलर्ट Himachal News

मौसम विभाग की ओर से जारी ताजा पूर्वानुमान के अनुसार 27 जून व 1 जुलाई तक भारी बारिश का येलो अलर्ट है। शिमला में भी दिनभर मौसम खराब बना रहा और बीच-बीच में हलकी बारिश भी हुई। वहीं, ऊपरी शिमला के कई भागों में भी बारिश दर्ज की गई है। कांगड़ा, लाहौल-स्पीति जिले के कई भागों में भी बारिश हुई।

भारी बारिश की स्थिति में यात्रा करने से बचें Himachal News

मौसम विभाग के अनुसार 28 से 30 जून के दौरान बिलासपुर, हमीरपुर, चम्बा, कांगड़ा, मंडी, शिमला, सोलन व सिरमौर में भारी बारिश की संभावना है। 29 और 30 जून को इसकी तीव्रता अधिकतम होगी।

इस दौरान राज्य के निचले और मध्य पहाड़ी जिलों में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है।

इस अवधि के दौरान औसत न्यूनतम और अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे रहने की संभावना है। विभाग ने लोगों से अपील की है कि भारी बारिश की स्थिति में अगर संभव हो तो यात्रा करने से बचें।

यह भी पढ़ें : Himachal News : पालमपुर कृषि विश्वविद्यालय में कुलपति की नियुक्ति को लेकर बढ़ा टकराव