Himachal News : भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बना जितेंद्र

0
316
Himachal News भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बना जितेंद्र
Himachal News भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बना जितेंद्र

Himachal News : नाहन। सिरमौर (Sirmour) जिले के उपमंडल संगड़ाह (Sub Division Sangrah) के लाना पालर (lana palmer) गांव के जितेंद्र दत्त शर्मा (Jitendra Dutt Sharma) भारतीय सेना (Indian Army) में लेफ्टिनेंट (Lieutenant) चयनित हुए।

जितेन्द्र के पिता रामलाल शर्मा (Ram Lal Sharma) भारतीय सेना से सूबेदार (Subedar) के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। जितेन्द्र ने आर्मी पब्लिक स्कूल नाहन (Army Public School, Nahan) से 10वीं तथा करियर अकैडमी नाहन (career academy nahan) से जमा दो की शिक्षा पूरी की।

इसके बाद उन्होंने एनआईटी हमीरपुर (NIT Hamirpur) से कंप्यूटर साइंस (Computer Science) में बीटेक (B.Tech) किया। पढ़ाई के दौरान उन्होंने एनसीसी (NCC) ए सर्टिफिकेट (A Certificate) सीनियर डिवीजन (Senior Division) भी प्राप्त किया।

फरवरी, 2024 में बतौर लेफ्टिनेंट उनका चयन हुआ और सोमवार से आईएमए देहरादून (IMA Dehradun) में प्रशिक्षण शुरू हो चुका है। Himachal News

यह भी पढ़ें : Himachal News : बागवानों के बचे टेलीस्कोपिक कार्टन खरीदे सरकार: जयराम ठाकुर