Himachal News : IAS Officer मनीष गर्ग और अमनदीप गर्ग को मिली नियुक्ति

0
56
Himachal News : IAS Officer मनीष गर्ग और अमनदीप गर्ग को मिली नियुक्ति
Himachal News : IAS Officer मनीष गर्ग और अमनदीप गर्ग को मिली नियुक्ति

Himachal News : शिमला। केंद्रीय कैबिनेट कमेटी (Union Cabinet Committee) ने हिमाचल काडर (Himachal Cadre) के 2 वरिष्ठ IAS अधिकारियों की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। केंद्रीय कैबिनेट की नियुक्ति कमेटी से स्वीकृति मिलने के बाद वर्ष 1996 बैच के आईएएस मनीष गर्ग (Manish Garg) और वर्ष 1999 बैच के आईएएस अमनदीप गर्ग (Amandeep Garg) अब केंद्र में सेवाएं देंगे।

हिमाचल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (Chief Electoral Officer) मनीष गर्ग की तैनाती केंद्रीय चुनाव आयोग (Central Election Commission) में उप-चुनाव आयुक्त (Deputy Election Commissioner) के तौर पर हुई है। मनीष गर्ग को वेतन अतिरिक्त सचिव रैंक का मिलेगा।

केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर नियुक्ति प्राप्त करने वाले राज्य में वन, कार्मिक और लोक निर्माण विभाग (Forest, Personnel and Public Works Department) देख रहे अमनदीप गर्ग को अतिरिक्त सचिव, केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय (Additional Secretary, Union Ministry of Environment, Forest and Climate Change) में तैनाती दी गई है।

प्रदेश सरकार से भार मुक्त किए जाने पर सरकार के दोनों आला अधिकारी केंद्र सरकार में सेवाएं देंगे। इससे पहले आईएएस आशुतोष गर्ग (Ashutosh Garg) केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) में स्वास्थ्य मंत्री (Health Minister) जगत प्रकाश नड्डा (Jagat Prakash Nadda) के विशेष निजी सचिव के पद पर नियुक्त हुए हैं।

दोनों अधिकारियों के दिल्ली जाने की स्थिति में प्रदेश सरकार बड़ा प्रशासनिक फेरबदल कर सकती है। प्रदेश सरकार की ओर से अभी तक बड़ा प्रशासनिक बदलाव नहीं किया गया है। Himachal News

यह भी पढ़ें : Himachal की 76 प्रयोगशालाओं में 83,476 Water Sample भेजे