Himachal News : SPU के 333 विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान

0
484
Himachal News : SPU के 333 विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान
Himachal News : SPU के 333 विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान
  • राज्यपाल ने सरदार पटेल विश्वविद्यालय के पहले दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता की
  • विद्यार्थियों को राष्ट्र विकास में योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया

Himachal News : शिमला। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने सरदार पटेल विश्वविद्यालय (SPU) मंडी के पहले दीक्षांत समारोह में 333 विद्यार्थियों को डिग्रियां प्रदान कीं। राज्यपाल इस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे तथा 12 स्वर्ण पदक विजेताओं सहित 36 मेधावी विद्यार्थियों को पदक प्रदान किए। विद्यार्थियों को बधाई देते हुए राज्यपाल ने विश्वविद्यालय द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 के चरणबद्ध कार्यान्वयन, भारतीय ज्ञान परम्परा प्रकोष्ठ की स्थापना और विभिन्न शैक्षणिक समितियों के गठन के अलावा अल्पावधि में किए गए उल्लेखनीय कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह सभी पहल विद्यार्थियों के बेहतर भविष्य के प्रति विश्वविद्यालय के लक्ष्यों को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।

Himachal News : SPU के 333 विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान
Himachal News : SPU के 333 विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान

दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि यह समारोह केवल उपाधियां प्रदान करने तक सीमित नहीं है। यह विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण क्षण होता है जिससे उनके भविष्य को नई दिशा मिलती है। उन्होंने कहा कि भारत की शिक्षा प्रणाली बौद्धिक, नैतिक और अध्यात्मिक विकास पर आधारित है और NEP-2020 में उल्लेखित सिद्धांतों को दर्शाती है। उन्होंने कहा कि शिक्षा विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर और सक्षम बनाती है और सभी को अपने ज्ञान को निरंतर बढ़ाते रहना चाहिए।

Himachal News : SPU के 333 विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान
Himachal News : SPU के 333 विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान

राज्यपाल ने कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि विश्वविद्यालय तथा यहां पढ़ने वाले विद्यार्थियों का भविष्य सुनहरा होगा और आने वाले समय में यह विश्वविद्यालय देश के अग्रणी संस्थानों में से एक बनकर उभरेगा। भारत में युवाओं के लिए रोजगार के अपार अवसर हैं और देश की आबादी में से 55 प्रतिशत से अधिक युवा 25 वर्ष से कम के हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2030 तक भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है और वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र का दर्जा हासिल करने का लक्ष्य रखा गया है।

Himachal News : SPU के 333 विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान
Himachal News : SPU के 333 विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान

उन्होंने स्नातकों से न केवल अपनी सफलता के लिए बल्कि राष्ट्र व राज्य की प्रगति में भी योगदान देने का आग्रह किया। इस अवसर पर IIT मंडी के निदेशक राजीव आहुजा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने विश्वविद्यालय की उन्नति में शोध की महत्वपूर्ण भूमिका पर बल दिया। उन्होंने विद्यार्थियों को उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करने के लिए बहु-विषयक दृष्टिकोण अपनाने की वकालत की। उन्होंने भारत को वैश्विक गुरु बनाने के लिए उच्च-गुणवत्ता, शोध संचालित नवाचार की आवश्यकताओं को भी रेखांकित किया।

उन्होंने कृषि प्रौद्योगिकी और खाद्य प्रसंस्करण जैसे क्षेत्रों में कृत्रिम मेधा (AI) और ड्रोन प्रौद्योगिकी को शामिल करने का भी आह्वान किया। विधायक एवं विश्वविद्यालय के कार्यकारी परिषद के सदस्य चंद्रशेखर ने राज्यपाल का स्वागत करते हुए कहा कि यह दीक्षांत समारोह विश्वविद्यालय के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है। उन्होंने स्नातकों से देश और राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से जुड़े रहते हुए वैश्विक चुनौतियों का सामना करने का आग्रह किया। उन्होंने विश्वविद्यालय को सरदार पटेल की 150 जयंती के अवसर पर वर्ष भर कार्यक्रम आयोजित करने को भी कहा।

Himachal News : SPU के 333 विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान
Himachal News : SPU के 333 विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान

विश्वविद्यालय के कुलपति ललित कुमार अवस्थी ने राज्यपाल का इस कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने राज्यपाल को विश्वविद्यालय की उपलब्धियों तथा शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों से भी अवगत करवाया। इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव सीपी वर्मा, मंडलायुक्त राखी काहलो, उपायुक्त अपूर्व देवगन, पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा, विश्वविद्यालय के प्रोफेसर व कर्मचारियों सहित अन्य गणमान्य भी उपस्थित थे। Himachal News

यह भी पढ़ें : Himachal News : सेवानिवृत्त IFS राजीव कुमार होंगे चयन आयोग के नए अध्यक्ष