Himachal News : तेरंग में हादसे के छठे दिन महिला का शव बरामद

0
43
Himachal News : तेरंग में हादसे के छठे दिन महिला का शव बरामद
Himachal News : तेरंग में हादसे के छठे दिन महिला का शव बरामद

Himachal News : शैलेष भटनागर। मंडी। जिला मंडी (Mandi) के गांव तेरंग (terang) में गत 1 अगस्त को हुए हादसे के छठे दिन एक महिला खुड्डी देवी (Khuddi Devi) का शव बरामद हुआ है। अब केवल एक व्यक्ति हरदेव (Hardev) लापता है जिसकी तलाश जारी है। सर्च टीमों द्वारा हरदेव को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है और उन्हें भी बहुत जल्दी ढूंढ लिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि हादसे के बाद से 10 लोग लापता थे जिनमें से 8 के शवों को ढूंढ लिया गया है। आज सर्च आपरेशन (Search Operation) में खुड्डी देवी का शव बरामद हो गया। इससे हादसे में मृतकों की संख्या 9 हो गई है। उन्होंने बताया कि 2 दिन पहले स्निफर डॉग (Sniffer Dog) ने शव होने का संकेत दे दिया था परंतु वहां पर बड़ी-बड़ी चट्टानें होने के कारण शव नहीं निकल पा रहा था।

आज पोकलेन मशीन (poklen machine) की मदद से रेस्क्यू टीमों (Rescue Team) द्वारा चट्टानों को हटाकर शव बाहर निकाल लिया गया है। उन्होंने बताया कि मृतक खुड्डी देवी के परिवार को 4 लाख की राशि भी जारी कर दी गई है। उन्होंने बताया कि तेरंग तक सड़क खोलने का कार्य किया जा रहा है।

लोक निर्माण विभाग (PWD) के आलाधिकारी इस कार्य में लगे हुए हैं। सड़क को अत्यधिक नुकसान होने के कारण इसे खोलने में वक्त लग रहा है। उन्होंने कहा कि पोकलेन मशीन हादसे वाले स्थान पर पहुंचा दी गई है। इसकी मदद से ही हम शव को निकालने में सफल हुए हैं।

तेरंग में आज सर्च अभियान के दौरान पुलिस अधीक्षक (SP) साक्षी वर्मा (sakshi verma) भी मौजूद रहीं। सर्च अभियान DRO मंडी हरीश शर्मा और कार्यवाहक एसडीएम डा. भावना वर्मा (Dr. Bhawna Verma) की देखरेख में चला हुआ है। Himachal News

यह भी पढ़ें : Himachal News : प्रो. संजीव गुप्ता ने वित्तायोग के समक्ष रखीं आपदा प्रबंधन पर सिफारिशें