Himachal News : बिना एनओसी चल रहे फोरलेन कंपनी के 3 मिक्स्चर और 2 क्रशर सीज

0
197
Himachal News : बिना एनओसी चल रहे फोरलेन कंपनी के 3 मिक्स्चर और 2 क्रशर सीज
Himachal News : बिना एनओसी चल रहे फोरलेन कंपनी के 3 मिक्स्चर और 2 क्रशर सीज

Himachal News : रमेश पहाड़िया। नाहन। पांवटा साहिब (Paonta Sahib) से फेडिज (Fediz) राष्ट्रीय राजमार्ग-707 (National Highway-707) पर पैकेज-3 का चौड़ीकरण कार्य कर रही कंपनी पर एसडीएम शिलाई (SDM Shillai) और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (Pollution Control Board) ने बड़ी कार्रवाई अमल में लाई है। इस दौरान प्रशासन व प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की संयुक्त टीम ने 3 क्रशर प्लांट व 2 मिक्स्चर प्लांट सीज कर दिए हैं।

जानकारी के मुताबिक, सडक निर्माण कार्य कर रही एचईएस इंफ्रा कंपनी (HES Infra Company) व एचईएस की सबलेट रुधनव इंफ्रा कंपनी (HES sublet Rudhnav Infra company) कई महीनों से नियमों को ताक पर रखकर कई महीनों से अवैध रूप से मिक्सिंग और क्रशर प्लांट चला रहे थे जिसके संदर्भ में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने नोटिस भी जारी किए थे लेकिन कंपनी ने बरसात में पहाड़ों का अंडर कट लगाकर क्रशर के लिए भारी मात्रा में पत्थरों को निकाला जिससे पैदा हुए मानव निर्मित भूस्खलन (Landslide) में लोगों को कई प्रकार के नुकसान उठाने पड़े तथा प्रदूषण बोर्ड के बंद करने के नोटिस के बावजूद भी कंपनी दिन रात क्रशर व मिक्सचर प्लांट चला रही थी, जिस पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने कड़ा संज्ञान लेते हुए क्रशर को सीज कर दिया है।

एसडीएम शिलाई सुरेंद्र मोहन (surendra mohan) ने बताया कि एचईएस कंपनी द्वारा क्रशर और मिक्सचर प्लांट से होने वाले प्रदूषण के कई पहलुओं में कमी पाई गई, जिस पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने पीडब्ल्यूडी अधिशाषी अभियंता शिलाई (PWD Executive Engineer Shillai), पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम के साथ प्लांटों को सीज कर दिया है।

उन्होंने बताया कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा कंपनी के ऊपर जांच पड़ताल के बाद जुर्माना कर सकता है। जब तक कंपनी सारे नियमों और शर्तों को पूरा नहीं करती, तब तक प्लांट को बंद रखा जाएगा तथा वहां पड़े मैटेरियल स्टाक को भी जब्त कर लिया गया है। Himachal News

यह भी पढ़ें : Himachal News : ‘तीसरी आंख’ करेगी नाहन शहर की निगरानी